उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. इस क्रम में झारखंड में रतन टाटा के सम्मान में एक दिन का शोक घोषित किया गया है. इसी राज्य के शहर जमशेदपुर, जिसे 'टाटानगर' के नाम से जाना जाता है, के लोग इसे व्यक्तिगत क्षति बताते हुए शोक में हैं. दरअसल, इस शहर का नाम टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा के नाम पर रखा गया था.
झारखंड के बनने और इसके विकास में सबसे बड़ी भूमिका रतन टाटा की रही. यह रतन टाटा की कालातीत दूरदृष्टि थी जिसने जमशेदपुर के विकास को गति दी और इसे वैश्विक मानचित्र पर ला खड़ा किया. झारखंड के विकास में उनके योगदान को महत्वपूर्ण माना जाता है, जो एक पिछड़ा क्षेत्र था और 2000 में एक राज्य बन गया.
उन्होंने पहली बार 1963 में जमशेदपुर का दौरा किया था, ताकि यह देखा जा सके कि टाटा स्टील, जो अब एक वैश्विक समूह है, कैसे काम करती है. इसके बाद उन्होंने अपने पायलट कौशल को निखारने के लिए 1965 में शहर का दौरा किया था.
बुधवार रात को 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन की आते ही शहर में शोक की लहर छा गई. सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों के लोग टाटा सेंटर में श्रद्धांजलि देने के लिए जुटने लगे.
कार्यकाल के दौरान नियमित रूप से जाते थे जमशेदपुर
बता दें कि 1993 में टाटा स्टील के चेयरमैन बने रतन टाटा नियमित रूप से शहर आते थे. अपने कार्यकाल के दौरान वे जमशेदजी नुसरवानजी टाटा की जयंती पर 3 मार्च को आयोजित संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने से कभी नहीं चूके. वे ब्लास्ट फर्नेस के उद्घाटन और सामाजिक समारोहों सहित कंपनी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी यहां आए थे.
जमशेदपुर में उनकी दूसरी आखिरी यात्रा 2019 में हुई थी, जब मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) को अपग्रेड किया गया था. तब उन्होंने कहा था, "आज हमने जो उद्घाटन किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. यह कैंसर अस्पतालों के ग्रिड में योगदान देने के टाटा ट्रस्ट के सपने को पूरा करता है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. नई सुविधा एक शानदार नया विस्तार है और हम मानवता के लिए इसके योगदान की आशा करते हैं."
शहर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 2012 में उनके संबोधन को याद किया. जब उन्होंने कहा था कि परंपरागत रूप से एक रूढ़िवादी व्यवसाय समूह टाटा 1991 में आर्थिक सुधारों के बाद बदल गया है, वैश्विक ब्रांडों का अधिग्रहण कर रहा है और साथियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
उन्होंने कहा था, "हम उदारीकरण को लेकर बहुत रूढ़िवादी थे, लेकिन 1991 में जब बाजार खुला तो हमने बदलाव की कोशिश की. हालांकि, खुले बाजार में अन्य कंपनियों की तुलना में हमने बेहतर प्रदर्शन किया."
2021 में आखिरी बार की थी झारखंड यात्रा
झारखंड की उनकी आखिरी यात्रा मार्च 2021 में 182वें संस्थापक दिवस समारोह के दौरान हुई थी. उस यात्रा के दौरान, उन्होंने इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में नेवल टाटा हॉकी अकादमी के अकादमी भवन, ग्राफआईटीआई सेंटर - 100 टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल-साइट ग्राफीन उत्पादन इकाइयों में से एक, और टाटा स्टील गेटवे स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया था.
टाटा स्टील ने ही देश का पहला औद्योगिक शहर जमशेदपुर विकसित किया था, जो अविभाजित बिहार का हिस्सा था.
अंग्रेजों ने सम्मान में रखा था जमशेदपुर का नाम
अंग्रेजों को शुरू में इस उद्यम की सफलता पर संदेह था, लेकिन यह प्लांट प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मित्र देशों की सेनाओं को स्टील और बख्तरबंद वाहनों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन गया. अंग्रेजों ने स्वर्गीय जमशेदजी के सम्मान में साकची (जमशेदपुर का पुराना नाम) का नाम बदलकर जमशेदपुर रखकर टाटा परिवार को पुरस्कृत किया था.
भारत रत्न की मांग करते हुए टाटा समूह श्रमिक संघ के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा, "जेआरडी टाटा के बाद रतन टाटा ही थे जिन्होंने जमशेदपुर और टाटा श्रमिकों के लिए अपना दिल और आत्मा समर्पित कर दी."