scorecardresearch
 

झारखंडः जमशेदपुर के नक्सल प्रभावित गांव में परिवार को बंधक बनाकर मारपीट

पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पटमदा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित आमदा पहाड़ी गांव में एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत कुल आठ लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की घटना सामने आई है.

Advertisement
X
आमदा पहाड़ी गांव की घटना
आमदा पहाड़ी गांव की घटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित परिवार के मुखिया की तहरीर पर मामला दर्ज
  • सआठ नामजद और 20 से 30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

झारखंड के जमशेदपुर जिले के नक्सल प्रभावित एक गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पटमदा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित आमदा पहाड़ी गांव में एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत कुल आठ लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की घटना सामने आई है.

Advertisement

पटमदा थाने की पुलिस ने परिवार के मुखिया सोहन सिंह के बयान के आधार पर आठ नामजद और 20 से 30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ये इलाका नक्सल प्रभावित है. पुलिस को गांव के नक्सल प्रभावित होने की वजह से इस घटना के पीछे कई शंका-आशंका भी है.

पुलिस अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी है. परिवार को क्यों बंधक बनाया गया, पुलिस इस पहलहू को लेकर भी तहकीकात कर रही है. बंधक बनाए गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पटमदा पुलिस के मुताबिक मामले में जिन आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें आमदा पहाड़ी के ही रहने वाले मंगल सिंह, रंजीत सिंह, लालटू सिंह, संजय सिंह, रोहित सिंह, मुड़ीराम सिंह, सविता सिंह शामिल हैं.

Advertisement

वहीं, पीड़ित परिवार के मुखिया सोहन सिंह ने इस संबंध में कहा कि गांव के ही स्वजातीय भूमिज समुदाय के लोगों ने परिवार की चार महिलाओं समेत आठ लोगों को बंधक बना लिया और गांव से कुछ दूरी पर ले गए. आरोप के मुताबिक गांव से कुछ दूरी पर ले जाकर बंधक बनाए गए परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई.

 

Advertisement
Advertisement