जमशेदपुर में मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से एक टू सीटर विमान ने उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर के बाद ही प्लेन का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया और फिर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि अल केमिस्ट नाम की संस्था हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग देती है. इसी का एक जहाज एफईएसएल-2 कल से ही लापता है.
ट्रेनिंग देने वाले उस प्लेन में एक ट्रेनी पायलट सुदीप्तो और उनके प्रशिक्षक जय सवार थे. प्लेन के साथ ही उन दोनों का भी कुछ अता-पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे सोनारी एयर पोर्ट से प्लेन ने उड़ान भरी थी. करीबन 20 मिनट बाद उसका संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया. इसके बाद सभी लोग परेशान हो गए. कुछ देर बाद जानकारी मिली कि दलमा के जंगल में प्लेन क्रैश हुआ है.
यह भी पढ़ें: गुना एयरस्ट्रिप पर प्राइवेट प्लेन क्रैश, हादसे में पायलट जख्मी
दलमा में नहीं मिला प्लेन
इसके बाद पूरा प्रसाशन दलमा में हवाई जहाज की खोज में जुट गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. फिर चंडिल डैम के पास रहने वाले रूसो मांझी और तपन मांझी ने प्रशासन को बताया कि जब वेलोग डैम के पास मछली पकड़ रहे थे. तभी उनलोगों ने देखा कि एक प्लेन डैम में गिरा.
यह भी पढ़ें: IAF के फाइटर प्लेन में आई टेक्निकल खराबी, तेज धमाके के साथ पोखरण रेंज के पास गिरा एयर स्टोर
चांडिल डैम में चल रहा सर्च ऑपरेशन
इसके बाद गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने चांडिल डैम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. डैम में भी प्लेन का कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर, ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु और प्रशिक्षक दोनों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.