जमशेदपुर से सटे कपाली थाना इलाके में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की शिनाख्त उमेर नामक युवक के रूप में की गई है. उसकी किसी तेज धारदार हथियार से हमला कर जान ले ली गई है. पुलिस मृतक के पृष्ठभूमि की जांच कर रही है. घटना को किन वजहों से और किसने अंजाम दिया इस बात का पता लगाने में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार अशयाना प्रकृति पुड़ीसिल्ली तमोलिया पंचायत के सामने सुनसान इलाके में युवक का शव पड़ा हुआ था. मृतक की पहचान मोहम्मद उमेर अली (22 साल) सरायकेला खरसावां, खरसावां थाना अन्तर्गत कदमबीहा गांव निवासी के रूप में की गई है. घटनास्थल पर शव को लहूलुहान अवस्था में पाया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर कपाली ओपी प्रभारी और चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह हत्या प्रतीत हो रही है. पुलिस ने मौके पर मिले सभी सामान को जब्त कर लिया है. चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि क्राइम सीन देखकर ऐसा लगता है कि युवक की किसी नुकीले हथियार से मारकर हत्या की गई है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस पूरी जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि हत्यारे दो से तीन की संख्या में हो सकते हैं. क्योंकि मौके वारदात से शराब की बोतल, सिगरेट और ग्लास बरामद किया गया है. मौके पर पहुंचे उमेर अली के पिता ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही.