जेडीयू (जनता दल, यूनाइटेड) के नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने भड़काऊ बयान दिया है. गुलाम रसूल ने झारखंड के हजारीबाग में एक रैली के दौरान बीजेपी से बर्खास्त नूपुर शर्मा पर निशाना साधा. मौलाना गुलाम रसूल ने कहा, अगर आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा.
इज्जत के लिए शहरों को कर्बला बना देंगे
मौलाना रैली एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इसमें मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे जितनी गालियां देनी हैं दे लो, लेकिन अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं. उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे. इसमें कोई रियायत नहीं होगी."
नूपुर शर्मा के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किए
नूपुर शर्मा के बयान को लेकर उन्होंने दूसरी पार्टियों पर भी निशाना साधा. इस दौरान कहा, "किसी सेक्युलर पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की. अपने संबोधन के दौरान मौलाना गुलाम रसूल नूपुर शर्मा के लिए पागल और अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते रहे.
विवाद बढ़ने पर नूपुर ने मांगी थी माफी
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने जून 2022 में एक टीवी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद और उनकी तीसरी पत्नी, आयशा के बारे में विवादास्पद बयान दिया था. इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. देश के कई राज्यों में नूपुर के बयान को लेकर हिंसा भी हुई थी. इतना ही नहीं कई मुस्लिम देशों ने इस बयान की निंदा की थी. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद नूपुर ने माफी मांग ली थीं.