झारखंड की राजधानी रांची में मिशन चौक के पास ज्वेलरी शॉप को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया. घटना शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे की है. हथियार लेकर अभय सोनी के गहने की दुकान में घुसे बदमाश लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज में अपराधी को हथियार लहराते साफ तौर पर देखा जा सकता है. अपराधी जींस और पीले रंग के जैकेट में हेलमेट पहने दिख रहे हैं. उसके हाथ में हथियार है. वो दुकानदार से कह रहा है की तमाम गहने और कैश निकाल दे.
बीच-बीच में अपराधी चेतावनी भी दे रहा है की कोई होशियारी ना करे वरना थोड़े से के लिए जान चली जायेगी. इस दौरान दुकानदार बदमाशों से गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है जिसमें वो अपराधियों से थोड़ा बहुत छोड़ देने की अपील करता है. इस बीच एक फेरीवाला भी दुकान में घुसने की कोशिश करता है लेकिन उसे बाद में आने को कहकर बदमाश भगा देते हैं.
इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात लेकर लोगों ने कहा कि साफ दिख रहा है की अपराधियों में कानून का खौफ बिल्कुल नहीं है.
हालांकि पुलिस और मांडर थाने के प्रभारी विनय यादव ने कहा की बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पकड़कर केस को सुलझा लिया जाएगा.