
झारखंड (Jharkhand) में देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का काम तेजी से चल रहा है. आगामी सितंबर के मध्य तक इसके पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि इसके बनकर तैयार होने और यहां से उड़ान शुरू होने की संभावित तिथि लगातार बढ़ती रही है. कोरोना लॉक डाउन के कारण भी यहां का सिविल वर्क लगातार प्रभावित होता रहा है.लेकिन अब अच्छी बात यह है कि यहां का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है.एटीसी टॉवर और टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी अब अंतिम चरण में है.रनवे का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है. अप्रोच रोड का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
देवघर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक संदीप ढींगड़ा के अनुसार आगामी अगस्त माह के अंत तक सभी काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और सितंबर मध्य तक इसके ऑपरेशनल होने की उम्मीद की जा रही है. देवघर एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार इस बीच देश के कई नामचीन एयरलाइन कंपनियों से यहां से उड़ान शुरू करने के संबंध में अंतिम दौर की वार्ता चल रही है. इनमें इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर एशिया सहित अन्य प्राइवेट एयरलाइन कंपनियां शामिल हैं.
इन एयरलाइन कंपनियों द्वारा यहां से उड़ान शुरू करने के लिए संभावित गंतव्य का अध्ययन किया जा रहा है. जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इनसे अंतिम चरण की बातचीत पूरी कर ली जाएगी.
निदेशक ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण एयरपोर्ट के सिविल वर्क के लिए मटेरियल आने में काफी देरी हुई जिसकी वजह से काम में बाधा पहुंची है. फिर भी सितंबर से पहले सभी सिविल वर्क पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. निदेशक के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में यहां से विमानों का कमर्शियल उड़ान शुरू हो सकती है.