scorecardresearch
 

Jharkhand: नशे की खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो किसान गिरफ्तार

खूंटी जिले में अफीम की खेती करने वाले के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अफिम निकालते हुए दो किसान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस तीन दिन पहले एक और किसान को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी किसान.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी किसान.

झारखंड के खूंटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खेत में लगे अफीम के पौधे से चीरा लगाकर अफीम निकालते हुए दो किसान को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी किसान के पास से 55 ग्राम अफीम और अफीम के फल पर चीरा लगा पौधा बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि तीन दिन पहले भी एक किसान की इसी तरह से गिरफ्तारी हुई थी. 

Advertisement

मामला अड़की थाना क्षेत्र के नौढ़ी देवरीडीह गांव का है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किसानों के नाम सुखराम मुंडा और जगन्नाथ मुंडा है, जो उसी गांव के रहने वाले हैं. खूंटी जिला में अफीम की खेती इतने बड़े पैमाने पर की गई है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अफीम के फसल को नष्ट करने में पुलिस सफल नहीं हो पाई है. 

ये भी पढ़ें- खूंटी: दिन में जानवर के खेत में चले जाने को लेकर विवाद, रात में किसान की गोली मारकर हत्या

किसान के पास से 55 ग्राम अफीम और पौधे बरामद

अब पुलिस ने नई रणनीति के तहत खेत में घात लगाकर अफिम निकालते हुए नशे की खेती करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है. इसी क्रम में अफीम के पौधे में चीरा लगा कर अफिम निकलते हुए दो किसान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी के पास खेत में लगे पौधे से निकाले गए 55 ग्राम अफीम और अफीम के पौधे बरामद हुए है. 

Advertisement

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

खूंटी के डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि जिले में अफीम की खेती करने वाले के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब पौधे से अफीम निकलना शुरू हो गया है, तो रणनीति बदलते हुए खेत में घात लगाकर अफीम के फल में चीरा लगा कर अफिम निकालते हुए दो किसान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस तीन दिन पहले एक और किसान को गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट- अरविन्द सिंह.
Live TV

Advertisement
Advertisement