झारखंड के रास्ते अफीम की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. राज्य के खूंटी, हजारीबाग, चतरा और कई अन्य जिले अफीम की खेती के हब बने हुए हैं. यहां से अफीम को अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है. इस बार खेप पंजाब भेजी जा रही थी. लेकिन कोडरमा पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया.
झारखंड की कोडरमा पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के रांची पटना रोड से तकरीबन साढ़े सात किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में चतरा के गिदौर और सिमरिया के दो महिला और दो पुरुष तस्कर शामिल हैं.
बरामद किए गए अफीम को एक स्विफ्ट कार में चतरा जिले से यह चारो तस्कर पंजाब लेकर जा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो उससे अफीम बरामद की गई. बरामद अफीम को कोडरमा स्टेशन से ट्रेन के जरिये पंजाब और हरियाणा ले जाया जाना था.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए अफीम तस्करी में महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता है. इस मामले में गिरफ्तार महिलाओं के साथ दुधमुंहे बच्चे भी हैं.
उन्होंने बताया कि अफीम तस्करी के इस मामले के मुख्य आरोपी संतोष के छोटे भाई को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जबकि मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इनपुट- विश्वजीत कोडरमा