scorecardresearch
 

पटना ब्लास्ट: IM के 5 आतंकवादी हिरासत में

पटना के गांधी मैदान में गत वर्ष 27 अक्टूबर को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया.

Advertisement
X

पटना के गांधी मैदान में गत वर्ष 27 अक्टूबर को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया.

Advertisement

यह विस्फोट उस समय हुआ था, जब बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी कुछ समय बाद वहां चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. सूत्रों के अनुसार एनआईए ने झारखंड के अलग-अलग स्थानों से आईएम के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है. झारखंड पुलिस ने हालांकि, हिरासत के बारे में कुछ नहीं कहा है.

एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हमें सूचना मिली है कि आईएम के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और शायद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. हम कुछ नहीं बता सकते. एनआईए पटना और बोधगया विस्फोट की जांच कर रही है और एनआईए ही उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर सकती है.

पटना विस्फोट में शामिल आईएम के कुछ सदस्य रांची के सिथियो गांव से ताल्लुक रखते हैं. एनआईए की एक टीम मंगलवार को रांची पहुंची है. वे गांव पहुंचे लेकिन उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम आईएम के गिरफ्तार आतंकवादी तहसीन अख्तर को लेकर पहुंची, जो पटना विस्फोट का आरोपी है.

तहसीन अख्तर इंडियन मुजाहिद्दीन का सह-संस्थापक माना जाता है.

Advertisement
Advertisement