झारखंड में शनिवार सुबह आए भयंकर तूफान में पेड़ उखड़ने और बिजली गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गई.
पुलिस ने बताया कि चतरा जिले के कोना गांव में एक व्यक्ति, उसकी दो बेटियों और एक बेटे की मौत उन पर पेड़ गिरने से हो गई. ये लोग इसी पेड़ के नीचे सोए हुए थे.
धनबाद पुलिस ने बताया कि जिले की एक अन्य घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बिजली गिरने से मौत हो गई. यह बिजली तड़के साढ़े चार बजे गिरी.
खबरों के अनुसार, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, लातेहार और कुछ अन्य जिलों में तूफान के कारण बड़ी संख्या में बिजली के खंभे और कई पेड़ जड़ से उखड़ गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में बिजली गिरने से 32 वर्षीय किसान नील रतन पाल की मौत हो गई.