scorecardresearch
 

झारखंड में तूफान और बिजली ने आठ लोगों की जान ली

झारखंड में शनिवार सुबह आए भयंकर तूफान में पेड़ उखड़ने और बिजली गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

झारखंड में शनिवार सुबह आए भयंकर तूफान में पेड़ उखड़ने और बिजली गिरने की घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चतरा जिले के कोना गांव में एक व्यक्ति, उसकी दो बेटियों और एक बेटे की मौत उन पर पेड़ गिरने से हो गई. ये लोग इसी पेड़ के नीचे सोए हुए थे.

धनबाद पुलिस ने बताया कि जिले की एक अन्य घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बिजली गिरने से मौत हो गई. यह बिजली तड़के साढ़े चार बजे गिरी.

खबरों के अनुसार, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, लातेहार और कुछ अन्य जिलों में तूफान के कारण बड़ी संख्या में बिजली के खंभे और कई पेड़ जड़ से उखड़ गए.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में बिजली गिरने से 32 वर्षीय किसान नील रतन पाल की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement