झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मिशन-65 को धार देने के लिए पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के संथाल परगना में 'जोहार जन आशीर्वाद यात्रा' का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 के बहाने कांग्रेस और जेएमएम पर करारा हमला किया.
उन्होंने कहा कि झारखंड एक राज्य बने, इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी. लेकिन यह सपना अटल जी की सरकार ने पूरा किया. शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड बनाया और मोदी जी ने इसे संवारने का काम किया है.
गृहमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले बीजेपी ने सदैव विकास के प्रयास किए पर पूर्ण बहुमत न होने के कारण सरकार गिर गई, लेकिन पिछले 5 साल में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड को बदलने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड पिछले पांच सालों में नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और विकास की ओर अग्रसर है.
अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीएम रघुवर दास ने जनधन योजना के अंतर्गत जनता को बैंक से जोड़ा, बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराए और लाखों की संख्या में गैस कनेक्शन निशुल्क दिए हैं. अमित शाह ने कहा कि 45 लाख से ज्यादा लोगों को घर तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा रहा है.
शाह ने कहा कि साल 2004-14 के बीच कांग्रेस को केंद्र में 10 साल सरकार चलाने का मौका मिला. 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस ने मात्र 55,200 करोड़ रुपये झारखंड को दिए थे, लेकिन मोदी जी ने 14वें वित्त आयोग में 1,45,345 करोड़ रुपये झारखंड को देने का काम किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया तो विपक्षियों को परेशानी होने लगी. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संसद में इसके विरोध में वोट किए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वे 370 हटाने के पक्ष में हैं या विरोध में? शाह ने कहा कि अब झारखंड की जनता को तय करना है कि मोदी जी जिन्होंने अनुच्छेद 370 और 35A हटाया है, उनके साथ रहना है या जिन्हें अनुच्छेद 370 चाहिए उनके साथ रहना है.
उन्होंने कहा कि जब हमने सर्जिकल की तो राहुल गांधी विरोध करते हैं, एयर स्ट्राइक करते हैं तो प्रमाण मांगते हैं. जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगते हैं, तो वो उनके साथ जाकर खड़े हो जाते हैं, अब तय कर लो और देश की जनता को बताओ कि आप किस दिशा में जाना चाहते हो?
चुनाव की तैयारी को लेकर रात 10 बजे तक हुईं कई बैठक
जामताड़ा में 'जोहार जन आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत करने आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव को लेकर रांची में कई दौर की बैठक की. कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद अमित शाह दोपहर रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
बैठकों के साथ ही अमित शाह ने चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा, संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही अलग-अलग बैठकों का दौर चला. शाम साढ़े पांच बजे से लेकर रात सवा दस बजे तक बैठकें चलीं. अमित शाह बैठक के बाद चार्टर्ड विमान से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.