scorecardresearch
 

झारखंड चुनाव: कांग्रेस और झाविमो गठबंधन को लेकर लगभग राजी

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी गठबंधन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. प्रदेश में चुनाव के बाबत कांग्रेस और बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के समीकरण मेल खाते दिख रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों पार्टियां चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए लगभग तैयार हो गई हैं.

Advertisement
X
बाबूलाल मरांडी की फाइल फोटो
बाबूलाल मरांडी की फाइल फोटो

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी गठबंधन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. प्रदेश में चुनाव के बाबत कांग्रेस और बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के समीकरण मेल खाते दिख रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों पार्टियां चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए लगभग तैयार हो गई हैं.

Advertisement

बिहार उपचुनाव में गठबंधन से आगे माहगठबंधन की नीति का फायदा देखने के बाद कांग्रेस अब झारखंड में भी इसी नीति पर आगे बढ़ती दिख रही है. यानी प्रदेश में कांग्रेस, झाविमो के साथ ही आरजेडी और जेडीयू मिलकर महागठबंधन की घोषणा कर सकते हैं. इस बाबत जल्द ही दिल्ली से ऐलान किए जाने की संभावना है.

तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और पार्टी महासचिव प्रवीण सिंह दिल्ली कूच कर गए हैं. बताया जाता है कि देर रात दिल्ली से आई सूचना के बाद दोनों नेता दिल्ली गए हैं. प्रवीण सिंह के मुताबिक गठबंधन पर बातचीत जारी है और अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

दूसरी ओर, सूत्रों के हवाले से खबर है कि झामुमो-कांग्रेस के बीच बातचीत पटरी से उतर गई है और 14 महीने पुरानी झामुमो-कांग्रेस की दोस्ती में दरार आ सकती है.

Advertisement
Advertisement