scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में लड़ा जाएगा झारखंड विधानसभा चुनाव: अमित शाह

झारखंड में विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ये बयान किसी स्‍थानीय नेता का नहीं बल्‍कि बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने के बाद अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी के नेतृत्‍व में किस तरह से विधानसभा चुनाव लड़ा जाता है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो

झारखंड में विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ये बयान किसी स्‍थानीय नेता का नहीं बल्‍कि बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने के बाद अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी के नेतृत्‍व में किस तरह से विधानसभा चुनाव लड़ा जाता है.

Advertisement

सोमवार को रांची में आयोजित कार्यकर्ता रैली में अमित शाह ने कहा कि हिन्‍दुस्तान को 21वीं सदी में ले जाने वाले अभियान का नेतृत्व झारखंड के हाथों में होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार झारखंड को बीजेपी युक्त बनाएं.

रांची के धुर्वा इलाके के प्रभात-तारा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री सालों बाद इस देश को मिला है. शाह के मुताबिक देश के नए प्रधानमंत्री जनता का दुख समझते हैं और वे देश के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं. उन्‍होंने कहा, 'इस सरकार ने 100 दिन के अंदर ही एक ठोस शुरुआत की, चाहे मामला महंगाई पर काबू पाने का हो या फिर देश की सुरक्षा का.'

बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि बहुत दिनों के बाद देश को बोलने और कर दिखाने वाला प्रधानमंत्री मिला है. उन्होंने कहा कि हिन्‍दुस्‍तान को 21वीं सदी में ले जाने में झारखंड नेतृत्व करेगा. झारखंड में 24 घंटे बिताने के बाद अमित शाह ने एलान किया कि पार्टी अभी किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं करेगी.

Advertisement

अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसमें बीजेपी से सीधे टकराने का माद्दा नहीं है इसी वजह से वो गुरुजी के साथ खड़ी है. झारखंड में जारी नक्सली हिंसा पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और नक्सलियों के भरोसे विपक्ष चुनाव जीतना चाहता है.

इस सभा में बीजेपी अध्‍यक्ष ने जहां झारखंड की सत्ताधारी गठबंधन सरकार की जमकर खिचाई की, वहीं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल भी फूंक दिया. सभा के अंत में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर के बाढ़-पीड़ि‍तों की मदद के लिए आगे आएं.

Advertisement
Advertisement