झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा. यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा. इससे पहले 9 जुलाई को कैबिनेट बैठक होगी, जिसे मुख्यमंत्री रघुबर दास ने देवघर में आयोजित करने का निर्देश दिया है.
मानसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है क्योंकि अभी हाल में एक मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है जिसने देश से लेकर दुनिका तक में सुर्खियां बटोरी हैं. बीजेपी की झारखंड सरकार के खिलाफ लगभग सभी विपक्षी पार्टियां लामबंद हैं और सत्र में इसका घोर विरोध होगा.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सरायकेला जिले के धातकीडीह गांव में बाइक चुराने के आरोप में तबरेज अंसारी (22) की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की थी. रविवार को अस्पताल में पीड़ित ने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, उसके पास से चोरी हुई बाइक के अलावा कई और चीजें मिलीं. एक वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई, जिसमें मंडल पेड़ से बंधे अंसारी को पीटते हुए नजर आ रहा था.
अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सरायकेला पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि अंसारी पिछले सोमवार को बाइक से जमशेदपुर से वापस आ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया.