पूरे देश में भोपाल के व्यापम घोटाले को लेकर हंगामा मचा है. इस घोटाले की तफ्तीश में जुटी एसटीएफ झारखंड के चाईबासा पहुंच गई है. एसटीएफ के मुताबिक इस घोटाले का सरगना राकेश पटेल चाईबासा का रहने वाला है.
एसटीएफ ने चाईबासा में राकेश के घर पर छापा मारा और उसके भाई मुन्ना पटेल से पूछताछ कर रही है. हालांकि व्यापम घोटाले का सरगना राकेश पटेल एसटीएफ के हाथ नहीं लगा वह फिलहाल फरार है.
भोपाल से आई एसटीएफ में डीएसपी गुरुवचन सिंह, एसआई प्रेम नारायण यादव सहित एक अन्य पुलिस अधिकारी शामिल है. चाईबासा पुलिस भोपाल से आई एसटीएफ का पूरा सहयोग कर रही है. जानकारी के मुताबिक राकेश पटेल भोपाल के मेडिकल कॉलेज में फर्जी डॉक्टर बनाने का गोरखधंधा करता था और इसके ऐवज में लाखों रुपये ऐंठता था.
इस पूरे मामले को लेकर भोपाल से आई एसटीएफ और झारखंड पुलिस कुछ भी बताने से इंकार रही है. उधर राकेश पटेल के परिजन भी सकते में है. परिवार ने भी मीडिया से फिलहाल दूरी बना रखी है. राकेश पटेल को मिलाकर परिवार में कुल पांच भाई हैं. सभी आयरन ओर का कारोबार करते हैं. इनमें से एक भाई दिलीप पटेल स्वयं डॉक्टर है और जमशेदपुर में एलीट नाम का अपना अस्पताल चलाता है.