झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे, बाबूलाल मरांडी सहित चार लोगों पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. महिला की ओर से जारी वीडियो में कहा गया कि अगर मेरे साथ कुछ भी हो जाए तो इसके जिम्मेदार जहूर आलम, सुनील तिवारी, बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे होंगे.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा, 'खुली आँखों से देखिये बीजेपी का बेटी बचाओ. अपनी राजनितिक मंशा को पूरा करने के लिए बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे, सुनील तिवारी और बीजेपी के लोग इस क़दर गिर गए हैं कि एक महिला को डराया धमकाया जा रहा है. उसे इस बात के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है कि वो झूठी गवाही दे.'
किस बात का ब्लैकमेल 2013 में तो झारखंड,महाराष्ट्र व केन्द्र में आपकी ही सरकार थी,उस वक़्त किसने ब्लैकमेल कर केस करवाया था? आप जैसी पढ़ी लिखी महिला से यह उम्मीद नहीं था। https://t.co/9zx7G9fzaB
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 24, 2020
इसके जवाब में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके कहा, 'सवाल 2013 के बलात्कार का है? मुंबई पुलिस, सीबीआई सभी को इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मेरे उपर केस करना चाहिए. हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं. यदि हेमंत सोरेन जी में हिम्मत है तो केस दर्ज करा कर जांच करें. जनता 2013 में हुए मुंबई कांड का सच जानना चाहती है.
अपने अगले ट्वीट में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'किस बात का ब्लैकमेल 2013 में तो झारखंड,महाराष्ट्र व केन्द्र में आपकी ही सरकार थी, उस वक़्त किसने ब्लैकमेल कर केस करवाया था? आप जैसी पढ़ी-लिखी महिला से यह उम्मीद नहीं था.'