scorecardresearch
 

झारखंडः BJP नेता के बागी तेवर, पार्टी बदलने के लिए मत के जरिए जनता से मांगी राय

झारखंड की बहरागोड़ा सीट हमेशा से JMM के पास रही है. पहले यहां से विद्युत वरण महतो विधायक हुआ करते थे, जिन्होंने 2014 में दल बदलकर कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया. फिलहाल वो सांसद हैं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता समीर महंती ने शुरू की पहल
बीजेपी नेता समीर महंती ने शुरू की पहल

Advertisement

  • बहरागोड़ा विधानसभा में सियासी पारा चढ़ा
  • BJP के तीन कद्दावर नेता आमने-सामने हैं

विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड का सियासी पारा चढ़ गया है. खासकर जमशेदपुर से सटे बहरागोड़ा विधानसभा का. यहां  BJP के तीन कद्दावर नेता आमने-सामने हैं. एक JMM के वर्तमान विधायक कुणाल सारंगी हैं, जिन्होंने कुछ रोज पहले BJP ज्वाइन किया है. यही यहां भूचाल का कारण भी बना हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता समीर महंती हैं, जिन्होंने दल बदलने का मूड बना लिया है.

हालांकि महंती दल बदलने से पहले जनता का मूड जानना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने दिवाली के दिन अनोखी पहल की. उन्होंने जनता से वोट करने के लिए कहा है क्योंकि वह जनता की राय पर ही पार्टी बदलना चाहते हैं. महंती ने कहा कि मुझे दल बदलना चाहिए की नहीं, यह जनता के बीच जाकर ही हम तय कर करेंगे. हम जनता को धोखा नहीं दे सकते हैं. बीजेपी बहरागोड़ा में हमेशा से बोरो खिलाड़ी लेकर ही जीतना चाहती है, जो समर्पित कार्यकर्ताओ के मनोबल को ठेस पहुंचा रहा है.

Advertisement

वहीं, समीर महंती दल बदलने की राय जानने के लिए जनता बीच निकल पड़े हैं. जनता की राय जानने के लिए पूरे काडर की फौज ने मतपेटी बनाई है, जो पहले चरण में 20 पंचायत में जाएगी. लोगों से तीन सवाल किए गए हैं, जो भरकर मतपेटी में डालना होगा. इसकी शुरुआत दिवाली के दिन से हो गई है.

jhar_102819092620.jpg

बताया जा रहा है कि समीर महंती के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल, लक्ष्मण और मोहन कर्मकार काफी नाराज थे. उनका साफ मानना है पार्टी चुनाव के वक्त बाहर से किसी को लेकर उम्मीदवार बनाती है, ये कहीं से उचित नहीं है. आखिर जिस समर्पित कार्यकर्ता ने 5 साल से विधानसभा क्षेत्र की देखभाल की वे फिर क्या करे?

JMM का रहा है कब्जा

झारखंड की बहरागोड़ा सीट हमेशा से JMM के पास रही है. पहले यहां से बिद्युत वरण महतो विधायक हुआ करते थे, जिन्होंने 2014 में दल बदलकर कर बीजेपी ज्वाइन किया और फिलहाल सांसद हैं. 2014 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से कुणाल सारंगी विधायक बने थे. कुछ रोज पहले ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है. इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि बीजेपी हमेशा बोरो खिलाड़ी लेकर मैदान में आती है, जो हमारी पाठशाल का विद्यार्थी होता है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में झारखंड में कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के 6 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कुणाल सारंगी, जेपी भाई पटेल, चमरा लिंडा, कांग्रेस के विधायक सुखदेव भगत और मनोज यादव, नव जवान संघर्ष मोर्चा के विधायक भानु प्रताप शाही ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.

Advertisement
Advertisement