फेसबुक का इस्तेमाल मीलों दूर बैठे लोगों से जुड़ने के लिए किया जाता है, लेकिन झारखंड में दो भाइयों ने इसका इस्तेमाल अपने पिता के 'कातिल' तक पहुंचने के लिए किया. खास बात यह कि इसके लिए उन्होंने एक लड़की का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया, पिता के संदिग्ध कातिल को रिझाया और काफी शॉप में बुलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों भाइयों और उनके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रांची के रोहित कुमार (23) और राहुल कुमार (23) ने अपने एक दोस्त गुनीश अरोड़ा की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया. पिता के संदिग्ध कातिल कुंदन शर्मा तक पहुंचने के लिए उन्होंने फेसबुक पर एक लड़की का फर्जी प्रोफाइल बनाया और कुंदन शर्मा से बातचीत बढ़ाई. उन्होंने लड़की बन कुंदन को 20 जून को पुरलिया रोड स्थित एक कॉफी शॉप पर मिलने के लिए बुलाया और शाम करीब 8:30 बजे वहीं गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
पहले भी की थी हत्या की कोशिश
सिटी एसपी अनूप बिरठरे के मुताबिक, रोहित और राहुल ने इससे पहले भी कुंदन के हत्या की साजिश रची थी, लेकिन तब नाकाम रहे थे. वह कहते हैं, 'कुंदन का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है. लड़कों पर 2012 में अपने दो दोस्तों की मदद से कुंदन पर गोली चलाने का मामला दर्ज है. पुलिस ने दोनों शूटर को गिरफ्तार किया, जिसने रोहित, राहुल और उनके परिवार का नाम लिया था.'
दोस्त थे अरविंद और कुंदन
राहुल और रोहित के पिता अरविंद सिंह और कुंदन शर्मा कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों कंस्ट्रक्शन के कारोबार में थे. इस बीच कुंदन की पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया. कुंदन को शक था कि ऐसा उसने अरविंद के कारण किया है और बताया जाता है कि इसी करण कुंदन ने अरविंद की हत्या कर दी. कुंदन हाल ही मामले में जमानत पर रिहा हुआ था.
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों लड़कों ने कबूल किया कि उन्होंने फेसबुक के जरिए कुंदन की हत्या की योजना बनाई. उन्होंने लड़की बन कुंदन को मिलने बुलाया और हत्या कर दी. साइबर सेल लड़को की फेसबुक चैट हिस्ट्री बरामद कर ली है, जिसमें कुंदन से बातचीत की गई है. इसके अलावा पुलिस ने दो बूंदके भी बरामद कर ली हैं, जिससे हत्या की गई.