scorecardresearch
 

Jharkhand:सैलून में दाढ़ी बनवा रहे व्यवसायी को कनपटी में सटाकर मारी गोली, जमीन कारोबार से जुड़ा था मृतक

झारखंड के लोहरदगा में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने घटना के उस वक्त अंजाम दिया, जब शख्स सैलून में शेविंग करवा रहा था. इसी दौरान उसकी कनपटी में पिस्टल सटाकर एक अपराधी ने गोली मार दी. बताया जाता है कि मृतक जमीन कारोबार से भी जुड़ा था. वैसे वह सीमेंट व्यवसायी था.

Advertisement
X
सैलून के बाहर भीड़ और जांच करती पुलिस
सैलून के बाहर भीड़ और जांच करती पुलिस

लोहरदगा में सैलून में शेविंग करा रहे कारोबारी की अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान लोहरदगा के सोबरनटोली निवासी नरेश कुमार साहू उर्फ शिबू साहू के रूप में की गई है. बताया जात है कि  सुबह साढे नौ बजे सेरेंगहातू के एक सैलून में बैठे कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार शिबू साहू सुबह-सुबह सैलून में शेविंग करवाने के लिए पहुंचे थे. एक अपराधी हाथ में पिस्टल लिए आया और नजदीक से सिर पर सटाकर गोली मार दी. सिर में गोली लगने की वजह से शिबू की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो अपराधी बाइक पर आए थे. एक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरे ने उतरकर वारदात को अंजाम दिया. 

जमीन के कारोबार से जुड़ा था शिबू
बताया जाता है कि नरेश कुमार साहू उर्फ शिबू सीमेंट और जमीन का व्यवसाय करता था. कुछ महीनों पहले इन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन को हथियार का लाइसेंस निर्गत करने के लिए आवेदन भी किया था. घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी वेदांत शंकर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

कारोबारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे और सड़क पर आवागमन थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. दिनदहाड़े जिस तरह से अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया. उससे लोहरदगा जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

घटना को लेकर थाना प्रभारी वेदांत शंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो लग रहा है  काफी करीब से गोली मारी गई है. मामला अनुसंधान में है. कुछ पता चलेगा तो बताया जाएगा. सेरेंगहातू सैलून में मंदिर के पास नरेश कुमार साहू की हत्या हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement