झारखंड में हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापसी की. अब उनके कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है. उनकी पार्टी के साथ दो अन्य सहयोगियां कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल भी हैं और बताया जा रहा है तीनों पार्टियां इस पर विचार कर रही हैं. अगले कुछ दिनों में ये फाइनल होने की उम्मीद है और 9 दिसंबर से पहले उनके शपथग्रहण की उम्मीद है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा - जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन बतौर सीएम शपथ ले चुके हैं और बताया जा रहा है कि पार्टी ने बाकी के 6 नाम तय कर लिए हैं. इंतजार अब कांग्रेस और राजद का है, जिन्हें अब भी मंत्रियों का चयन करना है. राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 16 सीटें जीती हैं और पार्टी को मंत्रिमंडल में चार सीटें मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली झारखंड के CM पद की शपथ, बना दिए ये दो रिकॉर्ड
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा भी की. इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए हैं. उम्मीद है कि दिल्ली से कौन मंत्रिपरिषद में शामिल होगा उन नामों पे मुहर लगते ही प्रदेश अध्यक्ष वापस लौटेंगे.
कांग्रेस में मंत्रियों के नाम पर मंथन चल रहा है. किसको बनाया जाए, किसको छोड़ा जाए. कई आधार पर वहां विचार चल रहा है. क्षेत्रवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक और सामान्य. पार्टी को सभी वर्गों पर विचार करना पड़ रहा है.
ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व में भी गुना भाग चल रहा है कि सीएलपी किसको बनाया जाए और मंत्री किसको. कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व को ही सीएलपी और मंत्रियों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किए जाने की परंपरा है.
झारखंड मंत्रिमंडल का रूप
इस बार CPIML यानी माले ने भी दो सीटे जीती है लेकिन ये साफ कर दिया है कि वो सरकार में शामिल नहीं होगी, बल्कि हेमंत सरकार का समर्थन करेगी. इसके बाद साफ है कि कांग्रेस के लिए 4 बर्थ, राजद को एक बर्थ और सीएम समेत जेएमएम के हिस्से में मंत्रिमंडल के 7 बर्थ आएंगे.
यह भी पढ़ें: चौथी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन, जानिए उनके पास कितनी है संपत्ति
9 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र
झारखंड में विशेष सत्र का आयोजन 9 दिसंबर से होगा. उसके पहले कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रिपरिषद का गठन कर लिया जाएगा. विशेष सत्र के दौरान ही सरकार विश्वास मत हासिल करेगी.
28 नवंबर को शपथ के बाद पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी. उस बैठक के बाद ही हेमंत सोरेन ने बातचीत करते हुए ये इशारा किया था कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही किया जाएगा. लिहाजा चर्चा है कि 9 दिसंबर से पहले मंत्रिमंडल का शपथ हो जाएगा.