scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand Assembly Trust Vote: हेमंत सोरेन की पत्नी से मिले राहुल गांधी, बोले- एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 फरवरी 2024, 3:09 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद चंपई सोरेन को JMM के विधायक दल का नेता चुना गया था. चंपई सोरेन ने बीते शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. आज चंपई सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है.

राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की.

Jharkhand Assembly Trust Vote: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद चंपई सोरेन को JMM के विधायक दल का नेता चुना गया था. चंपई सोरेन ने बीते शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. झारखंड की नई सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पास कर लिया है. चंपई सरकार के समर्थन में कुल 47 वोट पड़े हैं, जबकि विपक्ष को कुल 29 वोट मिले हैं. बता दें कि जेएमएम और गठबंधन के विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए हैदराबाद भेजा गया था, जहां से वो रविवार शाम को ही रांची लौटे थे, जिसके बाद उन्हें रांची के सर्किट हाउस में रोका गया था. इसके अलावा PMLA कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव में शामिल होने की इजाजत दे दी थी.

3:07 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से मुलाकात की

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड विधानसभा में चंपई सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. उधर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की है. उन्होंने कहा है कि एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे.
 

 

2:57 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन विधानसभा से रवाना

Posted by :- Rishi Kant

विधानसभा में चंपई सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहां से रवाना हो गए हैं. उन्हें वापस ईडी की कस्टडी में जाना होगा. 
 

 

2:28 PM (एक वर्ष पहले)

चंपई सरकार के विश्वास मत जीतने पर क्या बोले सुदेश महतो?

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AJSU पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने चंपई सरकार के विश्वास मत जीतने पर कहा कि विश्वास मत सवालों के आधार पर नहीं, सदस्यों के आधार पर हुआ. ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई, इसका जवाब उनके पास नहीं है. वह भ्रष्टाचार पर उठाए गए सवालों पर चुप थे."
 

 

2:13 PM (एक वर्ष पहले)

हमारे पास पूरा बहुमत: बन्ना गुप्ता

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज ये साबित हो गया है कि हमारे पास पूरा बहुमत था. हमारे साथ कोई खेला नहीं कर सकता है. बहुमत की सरकार थी, है और रहेगी. उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रपति शासन लगाने की सुनियोजित साजिश थी. 
 

 

Advertisement
2:09 PM (एक वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट जीत गई चंपई सोरेन की सरकार

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन की सरकार फ्लोर टेस्ट जीतने में कामयाब हो गई है. चंपई सरकार के समर्थन में 47 वोट मिले हैं, जबकि विपक्ष को कुल 29 वोट मिले हैं. 
 

 

2:05 PM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड विधानसभा में चंपई सरकार के बहुमत परीक्षण पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विधानसभा स्पीकर ने चंपई सोरेन सरकार के समर्थन वाले सदस्यों को खड़े होने के लिए कहा है.

 

12:55 PM (एक वर्ष पहले)

मुझे कहा गया था कि मुझे मीडिया से बात नहीं करनी: हेमंत सोरेन

Posted by :- Rishi Kant

मुझे कोर्ट का आदेश है, मुझे मीडिया से बात नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि मैं सदन में भी बात नहीं कर सकते हैं. अब मुझे इंतजार है कि अब विधानसभा से लोग कब अरेस्ट होंगे. लोकसभा और राज्यसभा से कब गिरफ्तार होंगे. इस समय देश की बड़ी विचित्र स्थिति है. 
 

12:50 PM (एक वर्ष पहले)

...तो मैं झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा: हेमंत सोरेन

Posted by :- Rishi Kant

कानून के अंदर रहकर गैरकानूनी काम करना कोई इनसे सीखे. मैं तो कहता हूं कि आप लोग दस्तावेज लाइए सदन में. एक भी दस्तावेज आप लाकर दिखा दें तो मैं उसी दिन राजनीति से संन्यास क्या झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा. जब इनको कुछ नहीं मिला तो हमारे बीबी-बच्चों और परिवार के खाते बही खंगाले जा रहे हैं. 
 

12:46 PM (एक वर्ष पहले)

मैं आंसू नहीं बहाऊंगा: हेमंत सोरेन

Posted by :- Rishi Kant

विधानसभा में हेमंत सोरेन ने विक्टिम कार्ड खेलते हुए कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा क्योंकि दलित और आदिवासियों के आंसुओं का कोई मोल नहीं है. इनको 2000 से घोटाले नजर नहीं आ रहे हैं. सिर्फ 2019 से घोटाले ही दिखाई दे रहे हैं. मुझे पता था कि ये मेरे 5 साल के कार्यकाल को पूरा करने में रोड़े अटकाएंगे. उन्होंने कहा, आज मुझे किसलिए गिरफ्तार किया गया है. 8.5 एकड़ घोटाले में. अगर हिम्मत है तो सदन में कागज पटककर दिखाएं कि हेमंत के नाम कौन सी जमीन है.


 

Advertisement
12:41 PM (एक वर्ष पहले)

गिरफ्तारी की पटकथा पहले से लिखी जा रही थी: हेमंत सोरेन

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी की पटकथा पहले ही लिखी जा रही थी. उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी सुनियोजित तरीके से हुई है. इन्हें लगता है कि मुझे जेल भेजकर इनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे. ये झारखंड है, यहां के आदिवासी और दलित भाइयों ने अपनी कुर्बानी देकर राज्य को बचाया है.
 

12:35 PM (एक वर्ष पहले)

मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल: हेमंत सोरेन

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं इस सदन में चंपई सोरेन जी के विश्वास मत के समर्थन में खड़ा हुआ हूं. हमारी पूरी पार्टी और पूरा गठबंधन दल चंपई सोरेन को समर्थन करता है. मैं कहना चाहूंगा 31 जनवरी की जो काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. 31 की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का गिरफ्तारी हुई हो, मेरी संज्ञान में नहीं है. ये मुझे लगता है कि ये पहली घटना है. मुझे लगता है कि इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है.
 

12:24 PM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए: चंपई सोरेन

Posted by :- Rishi Kant

सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए. हेमंत ने राज्य को कुशल नेतृत्व दिया. जहां खाता न वही, वहां हेमंत का नाम रखा गया है. बहुमत की सरकारें गिराई जा रही हैं."

12:14 PM (एक वर्ष पहले)

हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हुई: चंपई सोरेन

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. कोरोना के दौरान लॉकडाउन में हम देशभर में रहने वाले झारखंड के मजदूरों को हवाई जहाज से लेकर आए. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत है तो हिम्मत है. 
 

12:08 PM (एक वर्ष पहले)

चंपई सोरेन ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड में विधानसभा के स्पेशल सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण हो चुका है. इसके बाद अब नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विधानसभा में विश्वास मत पेश कर रहे हैं. इसी प्रस्ताव पर थोड़ी देर में वोटिंग होगी.

Advertisement
11:59 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उठा हेमंत की गिरफ्तारी का मामला

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला उठाया. उन्होंने इसे बदले की राजनीति बताते हुए कहा कि ऐसा रवैया उचित नहीं है. वहीं कांग्रेस विधायक के साथ सत्ताधारी दल के कई विधायक खड़े हुए और वही बात दोहराई. जबकि इस दौरान हेमंत सोरेन अपनी जगह पर बैठे रहे. विधानसभा में उनके साथ विधायक एकजुटता दिखा रहे हैं. 

(इनपुट- सत्यजीत कुमार)
 

11:49 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन की याचिका पर HC ने ईडी से मांगा जवाब

Posted by :- Rishi Kant

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने ईडी को 9 जनवरी तक जवाब दायर करने के लिए कहा है. इसके बाद अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी.
 

11:35 AM (एक वर्ष पहले)

JMM का एक विधायक विधानसभा से एबसेंट

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक विधायक विधानसभा से एबसेंट है. दरअसल उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है और वो अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए विधानसभा के सत्र में शामिल नहीं हो रहे हैं.

11:33 AM (एक वर्ष पहले)

स्पेशल सेशन में राज्यपाल का अभिभाषण क्यों?

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड में स्पेशल सत्र होने के बाद भी राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा है. दरअसल जब भी साल का कोई पहला सत्र होता है तो राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ते हैं. इस अभिभाषण पर कल धन्यवाद प्रस्ताव आएगा.
 

11:23 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत

Posted by :- Rishi Kant

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत हो गई है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सीएम चंपई विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे.

फोटो
नहीं
Advertisement
11:21 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा में बैठने को लेकर विवाद

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड विधानसभा में बैठने को लेकर विवाद हो रहा है. दरअसल विधायक ट्रेजरी बेंच पर बैठे हैं, जबकि उनका शपथग्रहण होना बाकी है. बीजेपी विधायक इसीलिए चिल्ला रहे हैं. रामेश्वर ओरान, जोभा मांझी अपनी पुरानी जगह पर बैठे हुए हैं. 
 

11:15 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा पहुंचे राज्यपाल

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन विधानसभा पहुंच गए हैं. उनके अभिभाषण के साथ ही सत्र की शुरुआत होगी. 

11:09 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा के स्पेशल सत्र की शुरुआत

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड विधानसभा के दो दिवसीय स्पेशल सत्र की शुरुआत हो गई है. थोड़ी देर में चंपई सोरेन विश्वास प्रस्ताव सदन में रखेंगे.
 

11:01 AM (एक वर्ष पहले)

JMM अपने विधायकों से डरी हुई: बाबूलाल मरांडी

Posted by :- Rishi Kant

विधानसभा में चंपई सरकार के बहुमत साबित करने से पहले झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "वे (JMM) अपने विधायकों से डरे हुए हैं कि कहीं वे इधर-उधर न भाग जाएं. उन्हें विश्वास नहीं इसलिए यह स्थिति पैदा हुई है. भाजपा इस प्रकार (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का कोई ग़लत काम नहीं करती है, हम लोकतंत्र को दुकान नहीं बनाते हैं, जो लोग परिवार और पैसे की राजनीति करते हैं वे यह काम करते हैं." 


 

10:58 AM (एक वर्ष पहले)

विधानसभा पहुंचे गठबंधन दल के विधायक

Posted by :- Rishi Kant

सत्तारूढ़ गठबंधन के जिन विधायकों को रांची के सर्किट हाउस में रखा गया था, उन्हें बस से विधानसभा पहुंचा दिया गया है, जहां वो आज चंपई सरकार के बहुमत परीक्षण में शामिल होंगे.

Advertisement
10:55 AM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट

Posted by :- Rishi Kant

चंपई सोरेन सरकार को थोड़ी देर में बहुमत परीक्षण साबित करना होगा. इसके लिए PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन को विधानसभा में मौजूद रहने की इजाजत दे दी थी. विधानसभा का स्पेशल सत्र 11 बजे से शुरू होगा. इससे पहले ईडी की टीम उन्हें लेकर विधानसभा पहुंच चुकी है और वह अब सदन के अंदर चले गए हैं. 

 

10:49 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे

Posted by :- Rishi Kant

ईडी की टीम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंच गई है. वह विधानसभा में अंदर चले गए हैं. 

 

10:46 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंची ईडी की टीम

Posted by :- Rishi Kant

 

10:43 AM (एक वर्ष पहले)

झारखंड में क्या है नंबरगेम?

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 81 है, जिसमें से एक सीट रिक्त है. गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम के विधायक ने इस्तीफा दे दिया था. यानी कुल 80 में से 48 विधायक इंडिया ब्लॉक के हैं. जेएमएम से 29, कांग्रेस से 17 विधायक हैं. आरजेडी-सीपीएम के पास एक-एक सीटें हैं. लेकिन चंपई सोरेन ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन का जो पत्र सौंपा है, उस पर 43 विधायकों के ही हस्ताक्षर हैं. विपक्ष की बात करें तो बीजेपी, जेएमएम से ज्यादा पीछे नहीं है. बीजेपी 26 विधायकों के साथ विधानसभा में दूसरी बड़ी पार्टी है. आजसू के तीन, एनसीपी (अजित पवार गुट) के एक और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी बीजेपी के साथ है. चंपई सोरेन ने भी कहा है कि उनके समर्थन में 43 विधायक हैं. उम्मीद है कि संख्या 46-47 तक पहुंच जाएगी. इसलिए बहुमत की कोई समस्या नहीं है.

10:39 AM (एक वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन भी पहुंचेंगे विधानसभा

Posted by :- Rishi Kant

आईजी रांची ने विधानसभा सचिवालय से मुलाकात कर ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को विधानसभा लाने की जानकारी दी है. चूंकि अदालत का आदेश ईडी के निर्देशों से संबंधित है, इसलिए विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अदालत के आदेश को लिखित रूप से अग्रेषित करने के लिए कहा है. ईडी अधिकारियों की भारी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को विधानसभा लाया जाएगा. 
 

Advertisement
10:38 AM (एक वर्ष पहले)

सुबह 11 बजे शुरू होगा विधानसभा का विशेष सत्र

Posted by :- Rishi Kant

विधानसभा का विशेष सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा जो राज्यपाल के उद्घाटन भाषण के साथ शुरू होगा क्योंकि यह नई सरकार के शपथ ग्रहण का पहला दिन है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ईडी की हिरासत में मौजूद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में लाया जाएगा.

10:38 AM (एक वर्ष पहले)

चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज

Posted by :- Rishi Kant

झारखंड की राजनीति में लगातार हलचल जारी है. नए सीएम के तौर पर चंपई सोरेन ने शपथ भले ही ले ली है, लेकिन जब तक फ्लोर टेस्ट नहीं हो जाता, मौजूदा JMM सरकार पर राजनीतिक संकट बरकरार है. झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय स्पेशल सत्र बुलाया गया है, जिसमें आज चंपई सरकार को बहुमत साबित करना है. 
 

Advertisement
Advertisement