झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झंडा फहराया. इस मौके पर उन्होंने उग्रवाद की समस्या को विकास की राह में रोड़ा बताया.
मुख्यमंत्री ने गुमराह हुए लोगों को मुख्यधारा में आने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना है, साथ ही उन्होंने रांची के लोगों को इस बात के बधाई दी कि उनका शहर रांची स्मार्ट सिटी के योजना में शामिल है.
इस अवसर पर झारखंड के दो SP और दो ASP समेत 17 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल से नवाजा गया.