झारखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो गए हैं. यही नहीं, उनकी दिल की धड़कन भी बढ़ गई है. खास बात यह है कि सोरेन को यह जानकारी तब हुई जब वह हेल्थ कैंप का मुआयना करने पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक, झारखंड विधानसभा में हेल्थ कैंप का अयोजन किया गया. ऐसे में जब मुख्यमंत्री वहां मुआयना करने पहुंचे तो डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और उन्हें बीमार बताया. रिम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हेमंत नारायण ने बताया कि सीएम का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और यह बढ़ती परेशानी के कारण हो सकता है.
गौर करने वाली बात यह भी है कि हेमंत सोरेन इन दिनों पार्टी के अंदर चल रहे घमासान के साथ ही गठबंधन दलों की समस्याओं से खासे परेशान हैं. JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे हेमंत न सिर्फ प्रदेश की सत्ता संभाल रहे हैं बल्कि पार्टी संगठन भी उन्हीं के जिम्मे है. बहरहाल, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम हेमंत सारेन का बिगड़ता स्वास्थ्य पार्टी के लिए चिंता का विषय हो सकता है.