scorecardresearch
 

दिल्ली में PM मोदी से मिले झारखंड के CM सोरेन, कहा- एक बार फिर करूंगा मुलाकात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात (फोटो: PTI)
हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात (फोटो: PTI)

Advertisement

  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की पीएम मोदी से मुलाकात
  • शनिवार को पीएम मोदी से उनके आवास पर मिले हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी.

पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में सरकार गठन के बाद मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला. भविष्य में मैं एक बार फिर उनसे मिलूंगा और राज्य की समस्याओं को उनके समक्ष रखूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी.

हेमंत सोरेन ने छोड़ी दुमका सीट

सीएम बनने के कुछ दिन बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सीट से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा चुनाव में वे दुमका और बरहेट सीट से चुनाव जीते थे. सोमवार को हेमंत सोरेने ने बरहेट सीट से बतौर विधायक शपथ ली और दुमका सीट को छोड़ दी. माना जा रहा है कि दुमका सीट से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन चुनाव लड़ सकती हैं.

Advertisement

दूसरी बार सीएम बने हेमंत सोरेन

आपको बता दें कि पिछले महीने हेमंत सोरेन ने रांची में झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं.

Advertisement
Advertisement