झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 7 बार समन भेज दिया है, लेकिन वह केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि ईडी के एक्शन के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाने पर मंथन कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ऐसे दावों को खारिज कर दिया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार के अब झारखंड में भी मुख्यमंत्री पति की गिरफ्तारी के बाद पत्नी ही मुख्यमंत्री बनेगी. हेमंत सोरेन को ईडी ने 7 बार समन भेजा है, लेकिन वह पेश नहीं हुए. अब ईडी उनके खिलाफ एक्शन भी ले सकती है. हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो कल्पना ही मुख्यमंत्री बनेंगी.
ED के समन पर हेमंत सोरेन का जवाब, बोले-मेरे खिलाफ पक्षपातपूर्ण जांच चल रही है
ऐसा क्यों कहा जा रहा है?
ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि झारखंड की राजनीति में मंगलवार को तीन बड़े घटनाक्रम हुए. पहला हेमंत सोरेन ने ईडी को सीलबंद लिफाफे में अपना जवाब भेज दिया है. दूसरा ये कि झारखंड सरकार में शामिल घटक दलों की अहम बैठक आज बुलाई गई है और तीसरा ईडी ने अगले एक्शन के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अगले 48 घंटे सोरेन सरकार के लिए बहुत अहम हैं.
अगर एक्शन हुआ तो ये है प्लान!
अगर समन की नाफरमानी पर ईडी का एक्शन होता है तो इसके लिए हेमंत सोरेन ने अपना प्लान बना लिया है. कल्पना सोरेन को कुर्सी ट्रांसफर करने का पूरा रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी दिनों में जब हेमंत सोरेन को ईडी का सातवां समन मिला, उसी वक्त हेमत सोरेन ने आगे की रणनीति बनाई, रणनीति के तहत बीते दिन पार्टी के सीनियर विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद से इस्तीफा दिलवाया गया, सरफराज झारखंड की गांडेय विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं. ये सीट सेफ है, अगर हेमत सोरेन की गिरफ्तारी हुई तो कल्पना सोरेन पहले सीएम बनेंगी और फिर गांडेय सीट से चुनाव लड़ सकती है.