scorecardresearch
 

झारखंड: सीएम से मदद का आश्वासन, फिर भी इलाज के लिए तरस रही कैंसर पीड़िता

कैंसर पीड़िता महिला का नाम सुकांति उराव है और वे काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अब क्योंकि उनका परिवार कैंसर का इलाज नहीं करवा सकता है, ऐसे में उन्होंने सरकार से ही इलाज की गुहार लगाई थी.

Advertisement
X
इलाज के लिए तरस रही कैंसर पीड़िता
इलाज के लिए तरस रही कैंसर पीड़िता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इलाज के लिए तरस रही कैंसर पीड़िता
  • सीएम से मिला आश्वान, फिर भी नहीं राहत
  • प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने

सीएम किसी की मदद का आश्वासन कर दें लेकिन फिर भी प्रशासन कोई कार्रवाई ना करे, फिर भी मरीज को दर-दर भटकना पड़े, ऐसे राज्य की स्वास्थ्य सेवा को लेकर क्या ही कहा जाएगा. ऐसा ही कुछ झारखंड में देखने को मिला है जहां पर एक कैंसर पीड़िता को अपने इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने मदद का आश्वासन भी किया, अधिकारियों को निर्देश भी दिया लेकिन फिर भी जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

सीएम से मिला मदद का आश्वान, फिर भी नहीं राहत

कैंसर पीड़िता महिला का नाम सुकांति उराव है और वे काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अब क्योंकि उनका परिवार कैंसर का इलाज नहीं करवा सकता है, ऐसे में उन्होंने सरकार से ही इलाज की गुहार लगाई थी. अब उनकी पुकार को सुना भी गया और सीएम हेमंत सोरेने ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री गंभीर रोग उपचार योजना के तहत इस महिला का कैंसर का इलाज होना चाहिए. इस सिलसिले में जिले के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा को भी सीएम द्वारा आदेश जारी किए गए थे. 

दर-दर भटक रही कैसर पीड़िता

अब इतना सबकुछ तो हुआ लेकिन कैंसर पीड़िता को इलाज नहीं मिला. जब मदद में लगातार देरी होती रही और हालत बिगड़ती रही, ऐसे में फिर रिश्देदारों से पैसे लेकर निजी अस्पातल में जाने का फैसला हुआ. वहां भी अस्पताल में 800 रुपये की फीस जमा करवानी पड़ गई, वहीं डॉक्टर ने भी इलाज के रूप में सर्जरी बता दी. अब इलाज महंगा है, लेकिन गरीब परिवार के पास इतने पैसे नहीं. मिशन बदलाव के संस्थापक भूषण भगत की तरफ से मदद का प्रयास तो किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन से मदद नहीं मिल रही है. कहा जा रहा है कि अगर समय रहते इलाज नहीं मिला तो जान पर खतरा बन सकता है.

Advertisement

क्लिक करें- लखनऊ: इलाज के लिए 3 दिन तक बेटी ने लगाई गुहार, आखिरकार मां ने दम तोड़ दिया 

ये घटना सीएम हेमंत सोरेन और उनके प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े कर देती है. जिस राज्य में सीएम के निर्देशों का ही पालन नहीं होता हो, वहां पर आम जनता की देखभाल कैसे होगी, ये अपने आप में बड़ा सवाल है. मुख्यमंत्री गंभीर रोग उपचार योजना का प्रचार तो जोरों पर किया गया है, हो सकता है चुनाव के दौरान भी इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाए, लेकिन अगर मरीजों को ही इसका फायदा नहीं मिलेगा तो ऐसी योजना का क्या फायदा.
 

Advertisement
Advertisement