scorecardresearch
 

झारखंड: CM रघुवर दास ने किया मंत्रिमंडल का बंटवारा

झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसमें बीजेपी कोटे के मंत्री सीपी सिंह को नगर विकास और संसदीय कार्य मंत्री, जबकि नीलकंठ सिंह मुंडा को लोक-अभियंत्रण व नगर विकास विभाग सौंपा गया है.

Advertisement
X
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास

झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसमें बीजेपी कोटे के मंत्री सीपी सिंह को नगर विकास और संसदीय कार्य मंत्री, जबकि नीलकंठ सिंह मुंडा को लोक-अभियंत्रण व नगर विकास विभाग सौंपा गया है.

Advertisement

सीएम रघुवर दास की ओर से इस संबंध में राजभवन भेजे गए फाइल पर राज्यपाल डॉ. सैय्यद अहमद ने स्वीकृति दे दी है.

किसको क्या मिला:
सीपी सिंह - नगर विकास, आवास व संसदीय कार्य
चंद्रप्रकाश चौधरी - पेयजल एवं स्वच्छता और आपदा प्रबंधन विभाग
लुईस मरांडी - समाज कल्याण और महिला व बाल विकास
नीलकंठ सिंह मुंडा - ग्रामीण विकास

गौरतलब है कि सभी चारों विधायकों ने बीते 28 दिसंबर को सीएम रघुवर दास के साथ ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी. इनमें सीपी सिंह रांची से चुनाव जीतकर पांचवीं बार विधायक बने हैं. जबकि लुईस मरांडी ने निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका विधानसभा क्षेत्र से हराया है. नीलकंठ सिंह मुंडा खूंटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. चंद्रप्रकाश चौधरी को आजसू कोटे से मंत्री बनाया गया है और वह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

Advertisement

छह जनवरी से विधानसभा सत्र
नए साल में आगामी छह जनवरी से झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. बताया जाता है कि अभी कुछ और विधायकों के बीच मंत्रालय का बंटवारा किया जाना है. लेकिन इस बाबत अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Advertisement
Advertisement