झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसमें बीजेपी कोटे के मंत्री सीपी सिंह को नगर विकास और संसदीय कार्य मंत्री, जबकि नीलकंठ सिंह मुंडा को लोक-अभियंत्रण व नगर विकास विभाग सौंपा गया है.
सीएम रघुवर दास की ओर से इस संबंध में राजभवन भेजे गए फाइल पर राज्यपाल डॉ. सैय्यद अहमद ने स्वीकृति दे दी है.
किसको क्या मिला:
सीपी सिंह - नगर विकास, आवास व संसदीय कार्य
चंद्रप्रकाश चौधरी - पेयजल एवं स्वच्छता और आपदा प्रबंधन विभाग
लुईस मरांडी - समाज कल्याण और महिला व बाल विकास
नीलकंठ सिंह मुंडा - ग्रामीण विकास
गौरतलब है कि सभी चारों विधायकों ने बीते 28 दिसंबर को सीएम रघुवर दास के साथ ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी. इनमें सीपी सिंह रांची से चुनाव जीतकर पांचवीं बार विधायक बने हैं. जबकि लुईस मरांडी ने निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका विधानसभा क्षेत्र से हराया है. नीलकंठ सिंह मुंडा खूंटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. चंद्रप्रकाश चौधरी को आजसू कोटे से मंत्री बनाया गया है और वह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
छह जनवरी से विधानसभा सत्र
नए साल में आगामी छह जनवरी से झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. बताया जाता है कि अभी कुछ और विधायकों के बीच मंत्रालय का बंटवारा किया जाना है. लेकिन इस बाबत अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.