झारखंड कांग्रेस के विधायक डॉ. इरफान अंसारी फिर अपने बयानों से सुर्खिया बटोर रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने पर और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को लेकर लिखा है कि नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया. मेरी भाभी सीता मां दुर्गा का अवतार कल्पना सोरेन बीजेपी को जलाकर भस्म कर देगी. साथ में उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जलाकर राख कर देगा. इरफान ने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि सीता मां के एक-एक आंसू का बदला लें और राम जी को सही सलामत वापस लाने में उनकी मदद करें.
उधर, कांग्रेस विधायक इरफान के इस पोस्ट पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बेशर्मी की भी हद होती है. इरफान को असली और नकली राम भक्त और राम में फर्क नहीं दिखता. वो भी तब जब बंगाल में उनके ही राम ने अपने ही हनुमान को पुलिस से गिरफ्तार करवाया था, दीदी को कहकर. आपके ही राजनीतिक सहयोगी के माध्यम से ‘भइया-भाभी’ ने दो कांग्रेस विधायकों के साथ आपको बंगाल में पकड़वाया. 'दीदी' के जरिये उल्टा लटकवाकर पिटवाया, जेल भिजवाया और राज्य में कांग्रेस की लूटिया डूबोकर नाक कटवा दी.
उन्होंने आगे कहा कि तब इनके प्रति आपका जो नजरिया था, अब भी वही है या कुर्सी की लालच में बदल गया? ताकि एक बार कुर्सी मिल जाये, तब फिर 'भैया-दीदी' से अपमान और यातना का बदला चुकाएंगे. शर्म करिए. आपने तो मंत्री पद के चक्कर और लालच में आत्मसम्मान को भी गिरवी रख दिया. चुनाव के वक्त इरफान को इस तरह के उन्माद फैले, वैसे बयानबाजी से बचना चाहिए.