scorecardresearch
 

कौन हैं कांग्रेस के 3 विधायक जिन्हें कैश कांड में कांग्रेस ने कर दिया है सस्पेंड

झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकोंं में जामताड़ा के विधायक इमरान अंसारी की संपत्ति करोड़ों में है. नमन बिक्सल कोंगारी को ईसाई आदिवासी नेता माने जाते हैं. कांग्रेस ने तीनों विधायकों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया. वहीं भाजपा पर झारखंड सरकार गिराने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement
X
गिरफ्तार किए गए तीनों विधायक
गिरफ्तार किए गए तीनों विधायक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जामताड़ा के विधायक इमरान अंसारी हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
  • तीनों विधायकों को कोर्ट में किया गया है पेश

झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को 50 लाख केश के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रांची के खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगारी और जामताड़ा विधायक से इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार विधायकों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने इन्हें 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं झारखंड कांग्रेस ने तीनों विधायकों को सस्पेंड भी कर दिया है. पुलिस ने जिन तीन विधायकों को गिरफ्तार किया है उनकी राजनीतिक और सयासी ताकत क्या है, यहां समझिए. 

Advertisement

1- नमन बिक्सल कोंगारी ( विधायक कोलेबिरा विधानसभा सीट)

नमन बिक्सल कोंगारी छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हुए हैं. इनके पिता का नाम निकोदिम कोंगारी है. नमन बिक्सल कोंगारी पहली बार साल 2018 विधायक बने थे. कोंगारी तत्कालीन कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का के जेल जाने के बाद खाली हुई सीट पर कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़े और जीते. फिर दूसरी बार साल 2020 विधानसभा चुनाव में जीते और लगातार दूसरी बार विधायक बने. 

इलाके में बिक्सल की छवि एक कट्टर ईसाई आदिवासी नेता की रही है. हाल ही में कोलेबिरा में एक मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी. जिसमें आरोपियों को भड़काने में लोगों द्वारा बिक्सल का नाम लिया गया था. लेकिन बिक्सल के समर्थकों ने आरोपों को सिरे से नकारा था. समर्थक बिक्सल को बेहद ईमानदार छवि का नेता मानते हैं. बंगाल में लाखों रुपयों के साथ इनके पकड़े जाने को लोग पचा नहीं पा रहे हैं. बिक्सल की राजनीति भाजपा विरोध पर ही केंद्रित रहती है और उसी पार्टी से पैसे लेने का आरोप उनके भविष्य की राजनीति पर दूरगामी प्रभाव डाल सकता है.

Advertisement

संपत्ति - 46 लाख 05 लाख 875 रुपये
देनदारी - 82 हजार 527 रुपये
गहने - 74 हजार रुपये के


2 - राजेश कच्छप ( विधानसभा क्षेत्र - खिजरी )

रांची जिले की खिजरी विधानसभा सीट पर 2019 में राजेश कच्छप ने भाजपा के रामकुमार पाहन को 5469 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. विधायक राजेश कच्छप के पिता जगरनाथ कच्छप सीआइएसएफ से सेनानिवृत्त हैं. कच्छप के परिवार में मां फगनी कच्छप, पत्नी रिया कच्छप और तीन साल की बेटी रानी, बड़ी मां जीरो कच्छप हैं.

संपत्ति - 2 करोड़ से अधिक
देनदारी - 12 लाख से अधिक

3 - इरफान अंसारी ( विधानसभा क्षेत्र - जामताड़ा )

साल 2014 के शपथ पत्र में अंसारी ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 21 लाख 79 हजार 153 रुपये बताई थी. वहीं 2019 के शपथ पत्र के अनुसार अंसारी की संपत्ति 2 करोड़ 66 लाख 41 हजार 162 रुपये बताई थी. इरफान अंसारी जामताड़ा से साल 2014 और साल 2019 में दो बार विधायक चुन गए. इनके पिता फुरकान अंसारी 1980 से 2004 तक 5 बार जामताड़ा के विधायक रह हैं. इसके अलावा 14 वीं लोकसभा में गोड्डा के सांसद भी रहे हैं. विधायक इरफान अंसारी का जामताड़ा कोर्ट रोड में अपना निजी आवास है, इसके अलावा जामताड़ा विधायक का मधुपुर के खलासी मोहल्ला में अपना मकान है. जामताड़ा विधायक अपने बड़बोलेपन के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.

( रिपोर्ट - सुनील सहाय )

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement