झारखंड के गुमला जिले में एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपने तीन साथी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के कांस्टेबल विकास तिवारी की बुधवार रात किसी बात पर साथी पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई, जिसके बाद तैश में आए तिवारी ने अपनी स्वचालित रायफल उठाई और तीनों पुलिसकर्मियों सहायक उप निरीक्षक रतन कुमार कुशवाहा, हेड कांस्टेबल शंभू कुमार और कांस्टेबल चंदन कुमार को गोली मार दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. गोलीबारी की घटना रांची से करीब 130 किलोमीटर आगे गुमला जिले के गुरदारैई पुलिस थाने में हुई. यहां आईआरबी बटालियन को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है.