scorecardresearch
 

झारखंड: धनबाद थाने में कोरोना विस्फोट, थाना इंचार्ज समेत 13 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव

झारखंड पुलिस द्वारा काफी एहतियात बरतने के बावजूद के धनबाद सदर थाना में 13 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए. इनमें थाना इंचार्ज भी शामिल हैं. विभाग में खौफ का माहौल है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में सभी सीनियर पदाधिकारी आ चुके हैं.

Advertisement
X
धनबाद थाना में कई लोग कोरोना संक्रमित
धनबाद थाना में कई लोग कोरोना संक्रमित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • धनबाद सदर थाने के 13 पुलिसकर्मी पॉजिटिव
  • झारखंड में बीते 24 घंटे में 4,991 नए कोरोना केस

देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी से हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इस बीच पुलिस द्वारा काफी एहतियात बरतने के बावजूद झारखंड के धनबाद सदर थाना में 13 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए. इन संक्रमितों में थाना इंचार्ज भी शामिल हैं.

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव होने वालों की सूची में धनबाद सदर थाना के साथ-साथ महिला थाना की एक महिला एएसआई भी शामिल हैं. धनबाद थाना और धनबाद महिला थाना के कुल 65 पुलिसकर्मियों ने कोरोना जांच कराया था, जिसमें दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव पुलिसकर्मियों के इलाज की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि धनबाद सदर थाना इंचार्ज विनय कुमार और महिला थाना में दरोगा नीतू कुमारी के साथ 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा धनबाद शहर के विभिन्न चेकपोस्ट पर तैनात कई जवानों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

संक्रमण बढ़ने का खतरा

गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर इस बार जिला पुलिस कोरोना से पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरत रही थी. बावजूद इसके एक ही थाने में दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मुश्किल खड़ी हो गई.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

दरअसल पिछले दो-तीन दिनों के अंतराल में धनबाद थाना प्रभारी के संपर्क में सभी सीनियर पदाधिकारी भी आए हैं, इससे आला अधिकारियों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

बता दें कि झारखंड में बीते 24 घंटे में 4,991 नए कोरोना केस सामने आए. यहां कुल पॉजिटिव केसेज की संख्या 3 लाख 6 हजार 248 है. कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. 

और पढ़ें

Advertisement
Advertisement