झारखंड के हजारीबाग में कुएं से एक 11वीं कक्षा के छात्र का शव मिला है. वह पिछले हफ्ते लापता हो गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. आशंका है कि कुछ विवादों को लेकर उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या की और फिर शव को कुएं में फेंक दिया.
बताया जा रहा है कि छात्र विवाद को सुलझाने के लिए अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. हजारीबाग जिला स्थित कोरा पुलिस स्टेशन की ऑफिसर इन-चार्ज निशी कुमारी ने बताया कि छात्र के परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने उसकी तलाश शुरू की थी.
गला घोंटकर छात्र की हत्या!
छह दिनों की तमाम कोशिशों के बाद छात्र का शव एक कुएं में मिला. परिवार वालों ने शव की शिनाख्त की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि छात्र का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है. साथ ही कहा कि हत्या के असल कारण का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
छात्र के दो दोस्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने जांच को गुमराह करने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने छात्र का शव मिलने के बाद उसके दोस्तों की तलाश की. इस दौरान दो आरोपियों को पकड़ा गया है. हत्या मामले में छात्र के अन्य साथियों की तलाश जारी है.