झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले में बुधवार को एक 32 वर्षीय सीआरपीएफ जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर वशिष्ठ नगर इलाके में 190 बटालियन के सीआरपीएफ पिकेट पर हुई.
घटना की पुष्टि करते हुए सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: श्रीनगर की मशहूर डल झील में सीआरपीएफ कमांडो की स्पेशल ड्रिल
कुछ दिन पहले ही घर से लौटा था
मृतक की पहचान निहाल सिंह के रूप में हुई, जो ड्राइवर के पद पर तैनात था. मनोज कुमार ने बताया कि राजस्थान के दौसा का निवासी निहाल तीन फरवरी को छुट्टी से वापस आया था. उन्होंने बताया कि निहाल 2015 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे और 2022 में 190 बटालियन में शामिल हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने कहा कि कथित खुदकुशी के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.