झारखंड में भाजपा विधायक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. झारखंड के गोड्डा से भाजपा विधायक अमित मंडल पर बुधवार देर शाम कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ईंट-पत्थर से हमला बोला. इस दौरान विधायक के छाती, हाथ, पेट और पैरों में चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि अमित मंडल तिलकामांझी में अपने आवास के पास थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि, उनकी सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की. बॉडीगार्ड्स को हावी होता देख हमलावर भाग गए.
पुलिस ने जांच शुरू की
विधायक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को पहचानने की कोशिश में जुटी है. उधर, घटना की जानकारी के बाद विधायक के समर्थक भी उनके आवास पर पहुंच गए. देर रात तक उनके आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बना रहा.
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि इनसे हमलावरों से जुड़े अहम सबूत मिल सकते हैं. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.