कोडरमा में एक प्राइवेट अस्पताल में 7 महीनें की गर्भवती लड़की का अबॉर्शन किया जा रहा था. सिविल सर्जन को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने अस्पताल पर रेड मारा. वहां डॉक्टर लड़की का अबॉर्शन करते रंगेहाथ पकड़ा गया . इस मामले में बड़ी बात यह है कि जिसका अबॉर्शन किया जा रहा था, वह नाबालिग थी.
सिविल सर्जन की देखरेख में पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है. वहीं नाबालिग का अबॉर्शन कर रहे डॉक्टर मुन्ना कुमार साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बाबात सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिले में अवैध रूप से अबॉर्शन करने की उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी.
सीएस के अनुसार उन्हें इनपुट मिली थी कि कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई स्थित एक अस्पताल में अवैध अबॉर्शन किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन किया और अस्पताल में छापेमारी की. टीम में स्थानीय थाना की पुलिस भी शामिल थी. वहां पहुंचने पर पाया गया कि सात माह की गर्भवती एक नाबालिग लड़की का अबॉर्शन चल रहा था.
इसके बाद मौके पर मौजूद अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया गया. सीएस ने कड़े शब्दों में अन्य अस्पतालों व चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह का काम करते कोई भी पकड़ा गया, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस तक जब्त कर लिया जाएगा. फिलहाल चिकित्सक की गिरफ्तारी के बाद अन्य डॉक्टरों के बीच दहशत का माहौल है.