scorecardresearch
 

झारखंड: कोरोना संकट के बीच चार महीनों से कई डॉक्टरों को नहीं मिला वेतन, सीएम से मदद की गुहार

सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखते हुए यह मांग की है कि मई माह में अगर वेतन नहीं मिला तो वो (डॉक्टर्स) भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे. चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वेतन देने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
डॉक्टरों ने सीएम सोरेन को पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)
डॉक्टरों ने सीएम सोरेन को पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मदद के लिए डॉक्टरों ने सीएम को लिखा पत्र
  • कल विधायक और सांसदों संग सीएम सोरेन की बैठक

झारखंड में जनवरी 2021 में ज्वाइन करने वाले कई चिकित्सकों को चार माह बाद भी वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते डॉक्टरों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर वेतन दिलाने की मांग की है.

दरअसल, करोना में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष लगभग 380 चिकित्सकों की बहाली की गई थी जो जनवरी 2021 से स्वास्थ्य विभाग के अनुशंसा के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं लेकिन जनवरी माह से ज्वाइन करने के बाद अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिससे सभी चिकित्सकों की आर्थिक स्थिति खराब है.

सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखते हुए यह मांग की है कि मई माह में अगर वेतन नहीं मिला तो वो (डॉक्टर्स) भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे. चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वेतन देने की गुहार लगाई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. इसलिए वेतन दिलाएं.

Advertisement

इस मामले पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि चिकित्सक भगवान के सामान है, पिछले डेढ़ वर्ष से ये कोरोना वारियर्स के रूप में बिना कोई छुट्टी लिये,अपनी जान जोखिम  में डालकर मानव सेवा में जुटे हैं. 

राज्य सरकार ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को एक महीने का वेतन-मानदेय प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का निर्णय लिया है, वहीं 380 चिकित्सकों का वेतन कई महीने से बकाया रहने की बात सामने आ रही है, सरकार बिना देर किये अविलंब बकाया राशि का भुगतान करें.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आईएमए झारखंड के सचिव डॉ. सुधीर कुमार की ओर से भी इस संबंध में मुलाकात कर सहयोग का आग्रह किया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी बात कर आवश्यक पहल का आग्रह किया गया है. दोनों की ओर से अविलंब बकाया भुगतान का भरोसा दिलाया गया है.

Advertisement

विधायकों और संसदों संग बैठक करेंगे सीएम सोरेन
उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 और 11 मई को विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे. कोरोना के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली इस बैठक में कोरोना संक्रमण से निपटने पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री विधायकों और सांसदों से सुझाव भी लेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, 10 मई को सुबह 11:30 बजे सीएम संथाल परगना प्रमंडल और पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. 11 मई को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल और कोल्हान प्रमंडल के सभी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक होगी. वर्तमान में झारखंड में जिस तरह कोरोना फैल रहा है, उसके मद्देनजर यह बैठक काफी महत्पूर्ण मानी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement