झारखंड के दुमका में एक चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दुमका के एसपी ने बताया कि चिहुंटिया गांव में चोरी करने चार चोर आए थे. इसमें से 3 भाग गए, लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. भीड़ इतनी हिंसक हो गई चोर हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक कई मामलों में वह मोस्ट वांटेड अपराधी था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 4 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
झारखंड में भीड़ के हिंसक होने का मामला नया नहीं है. आए दिन भीड़ के हिंसक हो जाने के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले 20 जुलाई को झारखंड के गुमला इलाके में एक महिला को डायन बताकर महिला समेत 4 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में करीब 12 लोगों पर हत्या का आरोप है. मामले की जांच अभी भी चल रही है.
Jharkhand: A thief was allegedly beaten to death in Chihuntia village of Dumka district. Dumka SP says "There were 4 thieves, 3 managed to escape. The thief who died was a most wanted criminal. FIR registered & 4 villagers have been taken into custody. We're questioning them." pic.twitter.com/eXvuLi2lyW
— ANI (@ANI) August 1, 2019
2019 में झारखंड में लिंचिंग के मामले
1. मई 2019 में गुमला जिले में ही भीड़ ने चार लोगों की जमकर पिटाई की थी. चारों मरे बैल का मांस काट रहे थे. उन्मादी भीड़ ने इतना पीटा कि इनमें से एक प्रकाश नाम के व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
2. जून 2019 में 24 साल के तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में पीटकर मार डाला था. उनकी हत्या सरायकेला खरसांवा जिले के घातकीडीह गांव में हुई थी. पहले उन्हें बिजली के पोल से बांधकर पीटा. फिर उनसे जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगवाए थे. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
3. मार्च 2019 में झारखंड के पलामू में भीड़ ने वकील खान और दानिश खान नाम के दो लोगों की पीटकर हत्या कर दी. इन दोनों ने अपनी बहन के साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था. इसके बाद उनकी हत्या हो गई. इस मामले की जांच अभी भी जारी है.