आपको झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव याद होंगी. वही नीरा यादव जिन्होंने कलाम की मौत से एक हफ्ते पहले ही गलती से उन्हें श्रद्धांजलि दे डाली थी. सोमवार को कलाम की मौत की खबर नीरा यादव के लिए सदमा लेकर आई.
काफी देर तक तो नीरा को इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ. मंगलवार को रांची में दिवंगत कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए नीरा फफककर रो पड़ीं. 20 जुलाई को उन्होंने हजारीबाग जिले के एक स्कूल में डॉ. कलाम की फोटो पर माला चढ़ा दी थी. यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था और शिक्षा मंत्री को इसकी वजह से फजीहत और आलोचना झेलनी पड़ी थी. उन्होंने बाद में सफाई भी दी थी.
दरअसल, 20 तारीख को झारखंड के हजारीबाग जिले के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित एक प्रोग्राम में नीरा यादव चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं. वहां उन्हें स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करना था.
प्रोग्राम शुरू होते ही उन्होंने मंच पर रखी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर का माल्यार्पण करते हुए तिलक लगाया और फिर नारियल फोड़कर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां बीजेपी विधायक, स्कूल के शिक्षक समेत कई लोग मौजूद थे. लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि कलाम की फोटो पर माला चढ़ा दी गई थी.