scorecardresearch
 

झारखंड: लोगों के फोन पर आ रहे सरकार की तरफ से फ्री लैपटॉप के संदेश, पुलिस ने सतर्क रहने की दी चेतावनी

बढ़ते सोशल मीडिया के जमाने में फेक संदेशों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला झारखंड में भी सामने आया है. यहां झारखंड पुलिस के महानिदेशक ने खुद ट्वीट कर लोगों से ऐसे संदेश से बचने के लिए कहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने कहा फेक संदेशों पर ना करें रिस्पांस
  • सरकार की तरफ से फ्री लैपटॉप देने की कही जा रही बात

बढ़ते सोशल मीडिया के जमाने में फेक संदेशों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला झारखंड में भी सामने आया है. यहां झारखंड पुलिस के महानिदेशक ने खुद ट्वीट कर लोगों से ऐसे संदेश से बचने के लिए कहा है. झारखंड पुलिस के महानिदेशक ने कहा कि बहुत से लोगों को फेक मैसेज आ रहे हैं, ऐसे संदेशों पर कोई रिस्पांस न दें. 

Advertisement

दरअसल, इन दिनों झारखंड में लोगों को मोबाइल फोन पर फ्री लैपटॉप को लेकर संदेश आ रहे हैं. मैसेज में कहा गया है कि सरकार इन दिनों लोगों को फ्री लैपटॉप बांट रही है. फ्री में लैपटॉप लेने के लिए आपको खुद को Mygovapp पर रजिस्टर करना होगा.

देखें आजतक LIVE TV

ट्वीट में लिखा गया कि कई लोगों को इस तरह के संदेश प्राप्त हो रहे हैं. कृपया ऐसे संदेशों का जवाब न दें. झारखंड पुलिस इन अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. आपकी जागरूकता और हमारे प्रयास मिलकर अपराधियों को उनके ही खेल में हरा सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में दूरसंचार नियामक TRAI ने ग्राहकों को ठगने वाले फर्जी मैसेज पर रोक ना लगाने वाली कई कंपनियों पर करीब 35 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. दरअसल, ट्राई की तरफ से इन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इतना ही नहीं कई रिमाइंडर भी भेजे गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement