झारखंड के गुमला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गुमला के पतगच्छा गांव में एक पिता ने अपनी 9 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही शव बरामद कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना गुमला थाना क्षेत्र के कतरी पंचायत अंतर्गत पतगच्छा गांव की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब 8 बजे सरजू लोहरा नामक व्यक्ति ने अपनी पुत्री काजल कुमारी की कुदाल से हत्या कर दी और शव को गांव के मंडल महतो के कुएं में फेंक दिया. आरोपी ने खुद अपने रिश्तेदारों को फोन पर घटना की जानकारी दी.
शनिवार को कोटाम फिकेट प्रभारी मनोरंजन शर्मा और एसआई विवेक मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से निकालकर कब्जे में लिया. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसकी पत्नी मुंबई में रहती है और उसकी बेटी काजल कुमारी अपाहिज और मंदबुद्धि थी. आरोपी ने बताया कि वह अपनी बेटी की देखभाल करने में असमर्थ था, इसलिए उसने यह कदम उठाया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और आरोपी पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.