scorecardresearch
 

PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, JMM के केंद्रीय समिति सदस्य के खिलाफ FIR दर्ज

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय समिति सदस्य प्रो.नजरूल इस्लाम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए 13 मई 20, 25 मई और एक जून को मतदान होंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय समिति सदस्य प्रो.नजरूल इस्लाम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. सदर बीडीओ सुबोध कुमार के बयान पर नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में FIR दर्ज हुई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. FIR दर्ज होने की पुष्टि साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने की है.

नजरूल इस्लाम ने मांगी माफी
नजरूल इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए बुधवार को माफी मांगी और कहा कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. नजरूल इस्लाम ने कहा था कि प्रधानमंत्री को चुनाव में 400 सीटें जीतने के बजाय 400 फुट नीचे दफनाया जाएगा. नजरूल इस्लाम ने माफी में कहा, 'एक राजनीतिक भाषण के दौरान, 'मैं प्रधानमंत्री के 400 सीटें जीतने के दावे के खिलाफ बोल रहा था. मेरा यह कहने का इरादा था कि उन्हें (भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को) 400 सीटें नहीं मिलेंगी और वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे.'

झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य ने कहा, 'मैं एक शिक्षित व्यक्ति और प्रोफेसर हूं. मैं प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्द नहीं बोल सकता. लेकिन अगर किसी कारण से मेरी बातों से गलती से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं दिल से माफी मांगता हूं.'

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देशभर में सात चरणों में चुनाव होंगे, जबकि झारखंड में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठवें चरण की वोटिंग 25 मई, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी.

Advertisement

झारखंड में कब होंगे चुनाव
झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए 13 मई 20, 25 मई और एक जून को मतदान होंगे. अधिसूचना जारी होने की तारीख- 18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई है. जबकि, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई.

पिछली बार भी चार चरणों में हुई थी वोटिंग
झारखंड में पिछली बार चार चरणों में वोटिंग हुई थी और भाजपा ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था. भाजपा-आजसू गठबंधन ने राज्य की 14 सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव 2019 में देशभर में 90.87 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें से महज 61.3 करोड़ मतदाताओं ने ही वोट डाला था. वोटिंग 7 चरणों में हुई, जिसके पहले चरण में 11 अप्रैल 2019 को और आखिरी चरण में 19 मई 2019 को वोटिंग हुई थी. इसके लिए चुनाव आयोग ने 10 लाख मतदान केंद्र बनाए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement