झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. नई सरकार के बहुमत परीक्षण में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने आदिवासी कार्ड खेलते हुए अपनी गिरफ्तारी को देश के लोकतंत्र की काली रात बताया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कभी दलितों और आदिवासियों को प्रताड़ित किए जाने की वजह से ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को धर्म बदलना पड़ा था.
हेमंत सोरेन ने कहा, "आज कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि बाबा भीमराव साहब का जो सपना था कि सभी जाति धर्म के लोगों के बीच बराबरी हो, मुझे लगता है कि जिस तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपना समाज छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा, ऐसे ही दलितों, आदिवासियों के साथ आने वाले समय में करने की तैयारी है. आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक के साथ नए-नए रूप में अत्याचार हुए. उसी का उदाहरण 31 जनवरी को देखने को मिला है."
गिरफ्तारी को लेकर हेमंत ने राजभवन पर लगाए आरोप
पूर्व सीएम सोरेन ने कहा, बौद्धिक क्षमता अभी हमारे विपक्ष के बराबर नहीं है. सही गलत की समझ तो हर इंसान और जानवर रखता है. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजभवन पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई. मुझे लगता है कि इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है. जिस तरीके से यह घटना हुई, मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं. मैं आदिवासी समुदाय से आता हूं. नियम-कायदे-कानून, जानकारी का थोड़ा अभाव रहता है."
मैं आंसू नहीं बहाऊंगा: पूर्व सीएम सोरेन
हेमंत सोरेन ने विक्टिम कार्ड खेलते हुए कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा क्योंकि दलित और आदिवासियों के आंसुओं का कोई मोल नहीं है. उन्होंने कहा, "इनको साल 2000 से घोटाले नजर नहीं आ रहे हैं. सिर्फ 2019 से घोटाले ही दिखाई दे रहे हैं. मुझे पता था कि ये मेरे 5 साल के कार्यकाल को पूरा करने में रोड़े अटकाएंगे."
8.5 एकड़ जमीन के कागज दिखाएं: हेमंत सोरेन
इसके अलावा पूर्व सीएम ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा, "आज मुझे किसलिए गिरफ्तार किया गया है. 8.5 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में. अगर हिम्मत है तो सदन में कागज पटककर दिखाएं कि हेमंत के नाम कौन सी जमीन है. कानून के अंदर रहकर गैरकानूनी काम करना कोई इनसे सीखे. मैं तो कहता हूं कि आप लोग दस्तावेज लाइए सदन में. एक भी दस्तावेज आप लाकर दिखा दें तो मैं उसी दिन राजनीति से संन्यास क्या झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा. जब इनको कुछ नहीं मिला तो हमारे बीबी-बच्चों और परिवार के खाते बही खंगाले जा रहे हैं."
JMM का उदय झारखंड के मान-सम्मान बचाने के लिए: हेमंत
पूर्व सीएम ने कहा, "मुझे कोई गम नहीं कि आज ईडी ने पकड़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नजर डालेगा उसे हम मुंहतोड़ जवाब देंगे."