झारखंड के गढ़वा में बड़ा बस हादसा हुआ है. छत्तीसगढ़ से झारखंड के गढ़वा आ रही है पॉपुलर बस अन्नराज घाटी की खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 39 घायल बताए जा रहे हैं. अभी कई यात्री बस के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
Jharkhand: 6 dead and around 39 people injured after a bus fell into a gorge in Garhwa. Rescue operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/eWEBezfduG
— ANI (@ANI) June 25, 2019
इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हादसों का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 20 जून को एक निजी बस के एक गहरी खाई में गिरने से तीस लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में चालीस लोग घायल हो गए. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. यहां तक कि बस की छत पर भी मुसाफिर बैठे हुए थे. इनमें से अधिकांश लोग कुल्लू और मंडी जिलों के थे.
हादसा कुल्लू शहर से 50 किलोमीटर दूर स्थित बंजार के पास हुआ. पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि निजी बस कुल्लू से गदा गुशैनी जा रही थी, जब वह सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी.