scorecardresearch
 

झारखंड: आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस के पैरों से दबकर 4 दिन के मासूम की मौत, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गिरिडीह में पुलिस की एक टीम एक आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंची थी. आरोप है कि खोजबीन के नाम पर पुलिस अधिकारी व जवान उसके कमरे के अंदर घुस गये और चौकी पर सो रहे चार दिन के नवजात को कुचल दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के गिरिडीह से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक आरोपी को पकड़ने गए पुलिस के जवानों पर उनके पैर से दबने के चलते चार दिन के मासूम की हुई मौत का आरोप दर्ज हुआ है.

Advertisement

एसपी अमित रेणु ने कार्रवाई करते हुए देवरी थाना के प्रभारी थानेदार संगम पाठक को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि छापामारी में शामिल अधिकारी पुअनि सरोज मंडल, पुलिस चालक तथा चार जवान को निलंबित कर दिया है. डीएसपी संजय कुमार राणा ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है. 

मृत बच्चे के परिजन की शिकायत पर गैर-इरादतन हत्या की प्राथमिकी भी देवरी थाना में दर्ज कर ली गई है. यह कार्रवाई बुधवार की रात एसपी द्वारा घटनास्थल की जांच करने के बाद की गई है.

बुधवार की एकदम सुबह कोसोगोंदोंदिघी गांव निवासी रमेश पांडेय की पत्नी नेहा देवी ने पुलिसकर्मियों द्वारा कुचले जाने के कारण उसके नवजात की मौत हो जाने का आरोप लगाया था. नेहा का कहना था कि उसके ससुर भूषण पांडेय को गिरफ्तार करने बुधवार की सुबह देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक पुलिस बल के साथ आये थे और जबरन उसके घर के अंदर दाखिल हो गये. खोजबीन के नाम पर पुलिस अधिकारी व जवान उसके कमरे के अंदर घुस गये और चौकी पर सो रहे चार दिन के नवजात को कुचल दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement