scorecardresearch
 

झारखंड: राज्यपाल ने भूख से मौत पर अधिकारियों से ली जानकारी

राज्यपाल से मिलने जाने से पहले विभाग ने सभी 12 मौतों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्यपाल को अवगत कराया. गौरतलब है कि विभागीय मंत्री सरयू राय ने बार-बार कहा है कि राज्य में भूख से मौत की खबरें सच नहीं है. सरकार का कहना है कि संबंधित लोगों की मौत भूख से नहीं, बल्कि किसी अन्य वजह से हुई है.

Advertisement
X
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो)
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (फाइल फोटो)

Advertisement

झारखंड में तथाकथित रूप से भूख से मौत की लगातार खबरों के बीच राजभवन ने मंगलवार को सरकार से जानकारी ली. रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी ने भी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राजभवन जाकर रिपोर्ट सौपीं. गौरतलब है कि बीते कुछ  महीनों से 12 लोगों की भूख से मौत होने संबंधी खबरें आईं हैं, जिन्हें सरकार की रिपोर्ट खारिज करती रही है.

विभागीय मंत्री ने भूख की मौत को खारिज़ किया

राज्यपाल से मिलने जाने से पहले विभाग ने सभी 12 मौतों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्यपाल को अवगत कराया. गौरतलब है कि विभागीय मंत्री सरयू राय ने बार-बार कहा है कि राज्य में भूख से मौत की खबरें सच नहीं हैं. सरकार का कहना है कि संबंधित लोगों की मौत भूख से नहीं, बल्कि किसी अन्य वजह से हुई है. बता दें कि हाल ही में गिरिडीह और रामगढ़ से भी ऐसी खबरें आई थीं.

Advertisement

हाल में हुई थीं दो मौतें

दो जून को गिरिडीह जिले के चैनपुर निवासी सावित्री देवी की मौत के मामले में सरयू राय ने कहा है कि बीमारी से हुई मौत को भूख से मौत बताना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं रामगढ़ के कुजू दक्षिणी पंचायत में चिंतामन मल्हार की भूख से मौत मामले में तो मंत्री ने कहा है कि यदि उनके परिवार के लोग इजाजत दें, तो कब्र से निकाल कर उनका पोस्टमार्टम किया जा सकता है. जब प्रशासन के लोग पोस्टमार्टम के लिए कब्र खोदने के लिए वहां पहुंचे, तो स्व मल्हार के परिजनों ने मना कर दिया था.

Advertisement
Advertisement