scorecardresearch
 

झारखंड: निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज का दाम होगा और कम! 7 सदस्यों की कमेटी गठित

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसके लिये IAS और स्वास्थ्य विभाग के OSD शांतनु अग्रहरि की अध्यक्षता में सात सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया है.

Advertisement
X
बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन.
बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 मई तक कमेटी अपनी अनुशंसा दे देगी
  • तय रेट में फिर से होगा संशोधन
  • 7 सदस्यों की कमेटी का गठन

झारखंड में कोरोना के इलाज के रेट में संशोधन को लेकर राज्य सरकार ने सात सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. निजी अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए सरकार ने पहले से ही अधिकतम दर निर्धारित कर रखी है, लेकिन अब सरकार उस निर्धारित रकम में संशोधन करने जा रही है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसके लिए IAS और स्वास्थ्य विभाग के OSD शांतनु अग्रहरि की अध्यक्षता में सात सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में नोडल ऑफिसर भुवनेश सिंह को सह अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, DIC, हेल्थ, औषधि नियंत्रक, IMA अध्यक्ष, निजी अस्पताल के प्रतिनिधि को भी सदस्य बनाया गया है. 28 मई तक कमेटी अपनी अनुशंसा दे देगी.

निजी अस्पतालों में कोरोना से संबंधित इलाज में कोताही और अधिक राशि की वसूली से संबंधित सभी शिकायतों के निपटारे के लिए स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी भी होंगे वहीं जिला स्तर पर बनी कमेटी की अध्यक्षता सिविल सर्जन करेंगे और एसडीओ इसके सदस्य होंगे साथ ही आईएमए के प्रतिनिधि भी इसमें होंगे.

Advertisement

झारखंड में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो मंगलवार को झारखंड में कोरोना के 58572 टेस्ट किए थे. इस दौरान 1247 नए मामले सामने आए थे. 3155 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस दौरान 20 लोगों की मौत भी हुई है. सूबे में फिलहाल 15641 सक्रिय मामले हैं. रांची में 237 पॉजिटिव सामने आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement