देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद झारखंड सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं 7 जिलों में 9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोलने की इजाजत दी गई है.
जिन सात जिलों में 9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है, उसमें राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं.
स्कूल-कॉलेज को फिर खोलने के फैसले को लेकर राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि 8 फरवरी तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेजों को सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का 100 फीसदी और कड़ाई से पालन करना होगा.
स्कूल-कॉलेजों को ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा लेने की छूट भी दे दी गई है. इतना ही नहीं झारखंड सरकार ने जिम, पार्क, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा हॉल को भी खोलने की इजाजत दे दी है. शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है.
इसके अलावा झारखंड में कोरोना के केस में गिरावट आने के बाद सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे. हालांकि इस दौरान भी बाजारों को शाम के 8 बजे तक खोलने की ही अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें: