झारखंड सरकार सीधी नियुक्ति योजना के तहत 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति देगी. 12 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. हाल ही में सीएम सोरेन ने 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे. जिन खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति योजना के तहत नियुक्ति दी जानी है, उन खिलाड़ियों में मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद और भाग्यवती चनू को सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया जाना है.
इन तीन खिलाड़ियों के अलावा विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खाल्को, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान और रीना कुमारी को कॉन्स्टेबल नियुक्त किया जाना है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पर्यटन, खेल, संस्कृति एवं युवा मामले विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
सिंघल ने कहा कि सरकार खेलों के उच्च स्तर तक प्रोत्साहन को भी प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने देश और प्रदेश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम देने का भी ऐलान किया था. इस सूची में टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं तीरंदाज दीपिका कुमारी, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के नाम भी शामिल हैं.
दुबई में हुई खेल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अजेया राज को भी नकद इनाम दिया जाना है. इन सभी को राज्य सरकार नकद इनाम से पुरस्कृत करेगी.