गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. देश के युवा ब्रिगेड में शामिल सोरेन ने इस दौरान एक नई योजना की शुरुआत की, जिसके तहत प्रदेश के BPL परिवारों को 10 रुपये में साड़ी दी जाएगी.
'सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना' के तहत प्रदेश के हर BPL परिवार को प्रत्येक छह महीने पर एक साड़ी महज 10 रुपये की दर पर दी जाएगी. रविवार को समारोह के दौरान अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के चौतरफा विकास पर बल दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सूचना तकनीक के जरिए शासन को पारदर्शी बनाएगी, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके. गौरतलब है की राज्यपाल सैयद अहमद के अस्वस्थ रहने के कारण पहली बार प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर CM ने झंडोत्तोलन किया है. वहीं, उप राजधानी दुमका में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने झंडोत्तोलन किया.